India vs South Africa 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज (10 दिसंबर) खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार प्लेयर्स को आराम दिया गया है। इसी वजह से भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। पहला टी20 मैच डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा। आइए जानते हैं, इस मैदान पर की पिच कैसी हो सकती है।
गेंदबाजों को मदद कर सकती है पिच
डरबन के मैदान की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल है। शुरुआत में यहां फास्ट बॉलर्स को मदद मिलने की उम्मीद है। वहीं गेंदबाजों को स्विंग भी मिलती है। इसी वजह से तेज गेंदबाज इस विकेट पर बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते हैं। लेकिन पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। क्योंकि इस मैदान पर यहां पहली पारी का औसत स्कोर 153 है, जिसमें टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने 22 में से 11 मैच जीते हैं। जबकि टारगेट चेज करते करने वाली टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं। डरबन के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 है। हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी मैदान पर 6 विकेट खोकर 226 रन लगाए थे।
ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 24 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 13 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं 10 मैचों में साउथ अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। टी20 क्रिकेट में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ज्यादा मैच जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:
भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव।
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, मार्को जानसन , डोनोवन फरेरा, लिजाद विलियम्स। ट
यह भी पढ़ें: