Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अहमदाबाद के मौसम पर आया ये अपडेट

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अहमदाबाद के मौसम पर आया ये अपडेट

India vs Pakistan: आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर भिड़ने के लिए तैयार हैं। इस मैच का इंतजार दुनिया भर के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। जो आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

Written By: Mohid Khan
Published on: October 14, 2023 6:44 IST
ind vs pak- India TV Hindi
Image Source : GETTY अहमदाबाद के मौसम पर आया ये बड़ा अपडेट

IND vs PAK Weather Report: वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है। आज अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है। वहीं, पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया था। अब रोहित शर्मा और बाबर आजम की नजरें लगातार तीसरी जीत पर रहने वाली है। फैंस को लंबे समय से इस मुकाबले का इंतजार है। इस मैच से पहले मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। 

अहमदाबाद में आज कैसा रहेगा मौसम? 

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 बजे शुरू होगा, 1 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा। वहीं, फैंस के लिए 10 बजे से स्टेडियम के गेट खुल जाएंगे।  AccuWeather.com की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 10 बजे के करीब अहमदाबाद में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा, ये थोड़ा गरम है। मैच 1:30 बजे शुरू होगा और इस समय तामपान में थोड़ी गिरावट आएगी, नमी 58 प्रतिशत होगी जो फैंस के लिए अच्छी खबर है। समय के साथ मौसम ठंडा होता जाएगा, हालांकि इस दौरान बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम रहेगी। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगी। 

वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला

वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए, सभी में भारत ने पाकिस्तान को हराया। दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप की पहली तकरार 1992 में हुई थी। इसके बाद दोनों टीमों 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं। इस बार भी टीम इंडिया जीत की मजबूत दावेदार है। बता दें यह मैच 1.32 लाख दर्शकों के सामने होगा।  

दोनों टीमें इस प्रकार है:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

ये भी पढ़ें

ODI World Cup 2023: केन विलियमसन फिर हुए चोटिल, न्यूजीलैंड के उपर मंडराया खतरा

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत ने बदली अंक तालिका की सूरत, इस नंबर पर है टीम इंडिया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement