IND vs PAK World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के चर्चित मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह अब भारत का पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में जीत का रिकॉर्ड 8-0 से हो गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन पर ऑल आउट हो गया था। जिसके जवाब में भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया था। पाकिस्तान के टीम डायरेक्टर ने टीम की हार पर एक बड़ा बयान दिया, जिसके चलते वह अब पूर्व पाक खिलाड़ियों के निशाने पर आ गए हैं।
पाकिस्तान के टीम डायरेक्टर आए निशाने पर
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर ने कहा था कि ईमानदारी से कहूं तो यह आईसीसी इवेंट जैसा नहीं लग रहा था। यह द्विपक्षीय सीरीज जैसा लग रहा था, यह बीसीसीआई इवेंट जैसा लग रहा था। मैंने इस मैच में माइक्रोफोन पर एक बार भी दिल दिल पाकिस्तान गाना नहीं सुना। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने उनको बहानेबाज बताया है।
पूर्व क्रिकेटरों को हजम नहीं हुई हार
वसीम अकरम ने एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल पर मिकी आर्थर के इस बयान पर बात करते हुए कहा कि भईया हमें ये बताओ आप लोगों ने टीम इंडिया के लिए क्या प्लान किया था? कुलदीप यादव के कैसे खेलना है? यह वह बात है, जो हम आपसे सुनना चाहते हैं। कोई रैंडम चीजें नहीं सुनना चाहते। आपको लगता है कि आप ऐसे बयान देकर बच सकते हैं। नहीं, दुर्भाग्य से आप ऐसा नहीं कर सकते।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोइन खान ने भी मिकी आर्थर के बयान के बारे में बात करते हुए कहा कि मिकी आर्थर ध्यान भटका रहे हैं। बहुत सारे लोग निराश हैं और आप उन्हें भावुक कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें कोई नया रास्ता दिखाने के बजाय इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि एक प्रोफेशनल के तौर पर उनका काम क्या है। एक कोच के तौर पर उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था।
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन ने कैसे लगाए लंबे छक्के? हार्दिक को बताई राज की बड़ी बात
ICC ODI Rankings: भारत की धमाकेदार जीत के बाद आई लेटेस्ट वनडे रैंकिंग, जानें पाकिस्तान का हाल