Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Virat Overtakes Dravid: विराट कोहली ने गुरु राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे, अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर आगे

Virat Overtakes Dravid: विराट कोहली ने गुरु राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे, अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर आगे

Virat Overtakes Dravid: विराट कोहली अब सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन के मामले में राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए हैं।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Oct 24, 2022 15:22 IST, Updated : Oct 24, 2022 15:32 IST
Virat Kohli, Rahul Dravid, ind vs pak
Image Source : ICC VIDEO SCREENGRAB Virat Kohli Overtakes Rahul Dravid

Highlights

  • विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय
  • सचिन तेंदुलकर नंबर 1
  • राहुल द्रविड़ सातवें स्थान पर खिसके

Virat Overtakes Dravid: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में विराट ने अपना आक्रामक अंदाज दिखाया और पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी की जमकर खबर ली। विराट ने शाहीन से लेकर रऊफ तक पाकिस्तान के सभी स्टार गेंदबाजों के खिलाफ चौके-छक्के लगाए और एक हारे हुए मैच में टीम इंडिया को अकेले दम पर जीत दिलाने में कामयाब रहे।

पूर्व भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में 10वीं पारी में पांचवां अर्धशतक लगाने के साथ-साथ इस चिर-प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ बेस्ट स्कोर भी बनाया। विराट ने अपनी यादगार पारी के दौरान एक-एक कर कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए और इसी दौरान अपने कोच और दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भी एक मामले मे पीछे छोड़ दिया।

विराट ने द्रविड़ को छोड़ा पीछे

विराट अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय और विश्व के छठे क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए और अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। इसी दौरान उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24212 रन हो गए जो राहुल द्रविड़ (24208) से अधिक है।

कोहली ने लगाए हैं 71 शतक

कोहली के करियर की बात करे तो उन्होंने कुल 528 मैचों में 53.80 की औसत से 24212 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 71 शतक और 126 अर्धशतक भी लगाए। जबकि 254 रन की नाबाद पारी उनका बेस्ट स्कोर रहा। बात करें राहुल द्रविड़ की तो उन्होंने 509 मैचों में 45.41 की औसत से 24208 रन बनाए थे और इस दौरान 48 शतक और 146 अर्धशतक लगाए।

सचिन पहले स्थान पर

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर (34357), कुमार संगकारा (28016) और रिकी पोंटिंग (27483) टॉप तीन में हैं। जबकि महेला जयवर्धने (25957) और जैक्स कैलिस (25534) क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर काबिज हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement