Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK Test : टीम इंडिया 12 रन से हारी, सचिन तेंदुलकर को मिला मैन ऑफ द मैच

IND vs PAK Test : टीम इंडिया 12 रन से हारी, सचिन तेंदुलकर को मिला मैन ऑफ द मैच

क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उसी टीम के खिलाड़ी को दिया जाता है, जो टीम मैच जीतती है, लेकिन सचिन तेंदुलकर पहले ऐसे टेस्ट खिलाड़ी हुए, जो टीम इं​डिया की हार के बाद भी मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 31, 2022 15:28 IST
sachin tendulkar
Image Source : GETTY IMAGES sachin tendulkar

Highlights

  • साल 1999 में भारत के साथ टेस्ट खेलने आई थी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम
  • चेन्नई में खेले गए पहले ही टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली थी हार
  • सचिन तेंदुलकर ने मैच की दूसरी पारी में खेली थी 136 रन की शतकीय पारी

भारत और पाकिस्तान की टीमें जब मैदान पर होती हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है। टेस्ट हो, वन डे हो या फिर टी20 मैच। भारत और पाकिस्तान के बीच अब आपसी सीरीज नहीं होती है, लेकिन पहले हुआ करती थी। अमूमन क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उसी टीम के खिलाड़ी को दिया जाता है, जो टीम मैच जीतती है, लेकिन सचिन तेंदुलकर पहले ऐसे टेस्ट खिलाड़ी हुए, जो टीम इं​डिया की हार के बाद भी मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। ये बात है साल 1999 की, जब पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी और टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी। 

यह भी पढ़ें : Ban U19 vs Pak U19 Live Streaming : कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच, ऐसी हो सकती है आपकी Dream 11 टीम

भारत और पाकिस्तान के बीच 28 जनवरी से चेन्नई में पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। पाकिस्तान ने पहली पारी में 238 रनों का स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद यूसुफ और मोइन अली ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो पूरी टीम 254 रन बनाकर आउट हो गई। मैच में राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने अर्धशतक जमाए, लेकिन सचिन तेंदुलकर शून्य पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाए और भारत के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य रखा। ये टारगेट बड़ा नहीं था, लेकिन भारत को शुरुआत में ही बड़े झटके लगे। सदगोपन रमेश, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जल्दी ही आउट हो गए, लेकिन क्रीज पर सचिन तेंदुलकर थे, वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि दूसरी ओर से लगातार विकेट गिर रहे थे। कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली भी आउट हो गए, लेकिन सचिन तेंदुलकर का कुछ साथ नयन मोंगिया ने दिया। उधर सचिन तेंदुलकर अपना शतक लगा चुके थे और टीम की जीत की संभावना बनी हुई थी। जब टीम का स्कोर 254 रन था और जीत के करीब टीम पहुंच ही रही थी, तभी सचिन तेंदुलकर 136 रन की पारी खेलकर आउट हो गए और पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। सचिन आउट होने वाले सातवें बल्लेबाज थे और इसके बाद पूरी टीम केवल 258 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इं​डिया ने 12 रन से मैच गवां दिया। 

यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी तो चौंक गए थे रिकी पोंटिंग, जानिए क्या बोले

जब टीम इंडिया रनों का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी तो छह रन पर ही दो विकेट गिर चुके थे, लेकिन सचिन तेंदुलकर की जीवटता से वो स्कोर को 254 रन  तक लेकर गए, लेकिन बचे हुए कुछ रन भी टीम नहीं बना सकी और आउट हो गई। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ​बैकपेन से जूझ रहे थे। सचिन तेंदुलकर ने 273 गेंदों का सामना कर 136 रन बनाए और इस दौरान 18 चौके भी लगाए। उस वक्त पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत हुआ करता था। वसीम अकमर, वकार यूनिस और सकलेन मुश्ताक शानदार गेंदबाज करते ​थे, बावजूद इसके सचिन ने अकेले के दम पर मैच बचाने की कोशिश की। खास बात ये है कि भारतीय टीम की हार के बाद भी सचिन तेंदुकर को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, ये पहली बार था जब टेस्ट हारने वाली टीम के खिलाड़ी ने ये पुरस्कार जीता। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement