Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK Test Match: BCCI ने इंग्लैंड बोर्ड के ऑफर को ठुकराया, कहा - 'नहीं हो सकता भारत-पाक का कोई मैच'

IND vs PAK Test Match: BCCI ने इंग्लैंड बोर्ड के ऑफर को ठुकराया, कहा - 'नहीं हो सकता भारत-पाक का कोई मैच'

IND vs PAK Test Match: इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज करवाना चाहता है। इस पर BCCI ने कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया दी है।

Edited By: Rishikesh Singh
Updated on: September 27, 2022 23:53 IST
Babar Azam and Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES INDIA vs PAKISTAN Test Match

Highlights

  • भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2007 में खेला गया था अंतिम टेस्ट
  • ECB ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से की टेस्ट मैच करवाने की बात
  • BCCI ने इंग्लैंड बोर्ड के इस बात का किया विरोध

IND vs PAK Test Match: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट में दो सबसे बड़े देशों में से एक है। दोनों देशों में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है। दोनों देशों में लगभग सभी घर में क्रिकेट देखा जाता है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की दोनों देशों ने पिछले 15 सालों से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की वजह से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने से इंकार कर दिया था। तब से आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। लेकिन अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दोनों देशों के टेस्ट मैच के लिए एक ऑफर दिया है। 

ECB ने दिया ऑफर

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने की औपचारिक पेशकश की है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि निकट भविष्य में ऐसी कोई संभावना नहीं है। ब्रिटिश दैनिक ‘टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष मार्टिन डार्लो ने मौजूदा टी-20 सीरीज के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ बातचीत की तथा भविष्य में तीन मैचों की सीरीज इंग्लैंड के मैदानों पर आयोजित करने की पेशकश की। 

BCCI ने किया इनकार

ईसीबी ने जहां अपने फायदे के लिए यह पेशकश की है वहीं बीसीसीआई ने इस पर कहा कि अगले कुछ वर्षों में ऐसी कोई संभावना नहीं है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मंगलवार को गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा कि, ‘‘ पहली बात तो यह है कि ईसीबी ने भारत-पाक सीरीज को लेकर पीसीबी से बात की है जो कि थोड़ा अजीब है। किसी भी तरह से पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का फैसला बीसीसीआई नहीं बल्कि सरकार करेगी। अभी यथास्थिति बरकरार है। हम पाकिस्तान के खिलाफ केवल बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ही खेलेंगे।’’ 

भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज साल 2012 में भारत में खेली थी। यह सीमित ओवरों की सीरीज थी जबकि दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट श्रृंखला 2007 में खेली गई थी। इन दोनों देशों के बीच तनाव पूर्ण राजनीतिक संबंधों को देखते हुए बीसीसीआई ने द्विपक्षीय सीरीज के लिए मना किया है फिर चाहे वह स्वदेश में खेली जाए या विदेश में या फिर किसी तटस्थ स्थल पर। 

(Inputs by PTI)

यह भी पढ़े:

T20 World Cup 2022: भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले मेलबर्न से आई ये बड़ी खबर

Women Asia Cup 2022: पाकिस्तानी कप्तान का भारत के खिलाफ मैच पर बयान, जानें कब होगा हाईवोल्टेज मुकाबला

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement