वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल भारत में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के लिए अभी से ही तैयारियां शुरु हो गई है। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मैच का आयोजन दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने जा रही है। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया की टेंशन बड़ सकती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय में खेले गए मुकाबलो में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। फैंस को पता है कि विराट कोहली ही टीम इंडिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ जमकर रन बनाते हैं। लेकिन इस मुकाबले से पहले एक आंकड़ा ऐसा है जो टीम इंडिया ही नहीं फैंस के टेंशन को भी बढ़ा सकता है।
क्या है वो आंकड़ा
भारत और पाकिस्तान की टीम पहली बार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को भिड़ेंगे। इस मैच से पहले आपको एक आंकड़ें के बारे में बाता दें। दरअसल विराट कोहली का अहमदाबाद में वनडे प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने इस मैदान पर 7 वनडे मुकाबले खेले हैं। जहां उन्होंने 25.14 की औसत से 176 रन बनाए हैं। इस दौरान 57 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। विराट का ये प्रदर्शन काफी चिंताजनक है। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि विराट कोहली अपने इस प्रदर्शन को भुला कर पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी पारी खेले।
आखिरी बार जब पाकिस्तान के भिड़े थे विराट
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार साल 2022 के वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला गया था। इस मैच में विराट कोहली ने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। यहां तक कि विराट कोहली खुद इस मैच में खेली गई अपनी पारी को अब तक का सबसे सर्वश्रेठ बताते हैं। इस मैच में टीम इंडिया 160 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। जहां भारत ने 31 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेल टीम इंडिया को यह मैच जिताया था।