Highlights
- भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच
- मेलबर्न में खेला जाएगा सुपर 12 का मैच
- टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों का पहला मैच
IND vs PAK, T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का सुपर 12 मुकाबला शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही घंटों का समय बचा है। दोनों टीमें एक साल के इंतजार के बाद एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ने वाली हैं। भारत के लिए हालांकि पिछला मैच काफी निराशाजनक रहा था और उसे दुबई में अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन एक साल में काफी कुछ बदल चुका है और इस बार परिस्थितियां भी बिलकुल अलग है।
रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया पिछली हार का बदला लेने को बेताब होगी और जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि उसके लिए टीम को एक बड़ी बाधा पार करनी होगी। हम यहां बात कर रहे हैं टॉस की, वैसे तो यह बहुत हद तक किस्मत पर निर्भर होती है, लेकिन जीतने के बाद लिया जाने वाला फैसला कप्तान का ही होता है। ऐसे में रोहित शर्मा अगर टॉस जीतते हैं तो वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला ही करना चाहेंगे। फिलहाल आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले कुछ मैचों पर और जानते हैं कि टॉस का यहां कितना रोल रहा...
भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 से अब तक कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने आठ बार जीत हासिल की है। इसमें भारतीय टीम ने पांच बार लक्ष्य का पीछा किया है और हर बार जीत हासिल की है। वहीं टीम इंडिया एक बार पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल करने में कामयाब रही है।
भारत-पाक के पिछले मैचों में टॉस के रिकॉर्ड
- 2012: भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता
- 2012: पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता
- 2012: पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए हारा
- 2014: भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता
- 2016: भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता
- 2016: भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता
- 2021: पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता
- 2022: भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता
- 2022: पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता
एमसीजी में टॉस का रिकॉर्ड
बात करें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में टॉस के अब तक के रिकॉर्ड पर तो यहां कुल 18 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 10 बार बाजी मारी है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 7 बार जीती है।
एमसीजी में भारत का रिकॉर्ड
टीम इंडिया एमसीजी में चार मुकाबले खेली है। सारे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए हैं। इसमें भारत को दो जीत और एक हार मिली है, जबकि एक मैच रद्द हो गया था।