Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK : T20 विश्व कप 2021 से एशिया कप 2022 तक, भारत और पाकिस्तान का सफर

IND vs PAK : T20 विश्व कप 2021 से एशिया कप 2022 तक, भारत और पाकिस्तान का सफर

IND vs PAK : टीम इंडिया और पाकिस्तान ने आपस में तो मैच नहीं खेले हैं, लेकिन बाकी दुनियाभर की टीमों से मुकाबला किया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 26, 2022 19:15 IST, Updated : Aug 27, 2022 10:15 IST
IND vs PAK
Image Source : INDIA TV IND vs PAK

Highlights

  • आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया इस वक्त नंबर वन की कुर्सी पर काबिज
  • टी20 की ताजा रैंकिंग में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस वक्त नंबर तीन पर बना हुई है
  • टी20 विश्व कप 2021 के बाद टीम इंडिया ने खेले हैं पाकिस्तान से ज्यादा टी20 मैच

IND vs PAK  Asia Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2021 के बाद एक बार फिर टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम क्रिकेट के मुकाबले में टकराने जा रही हैं। करीब दस महीने बाद भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों दस विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। विश्व कप के इतिहास में ये टीम इंडिया की पहली हार थी। लेकिन तब से लेकर अब इन दस महीनों में बहुत कुछ बदल गया है। दोनों टीमों ने आपस में तो मैच नहीं खेले हैं, लेकिन बाकी दुनियाभर की टीमों से मुकाबला किया है। अगर भारत और पाकिस्तान की तुलना करें तो तब से लेकर अब तक भारत ने पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा मैच खेले हैं और जीते भी हैं। भारत ने इस दौरान अपने घर पर भी सीरीज खेली और विदेशी जमीन पर जाकर भी सीरीज खेली है और जीत दर्ज की है। 

Rohit Sharma And hardik Pandya

Image Source : PTI
Rohit Sharma And hardik Pandya

टी20 विश्वकप 2021 के बाद टीम इंडिया का सफर

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2021 से लेकर अब तक कुल 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इसमें से भारतीय टीम ने 22 मैचों में विजय हासिल की है और केवल पांच ही मैच ऐसे रहे, जब भारतीय टीम हारी है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। भारतीय टीम ने इस दौरान न्यूजीलैंड, वेस्टइडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, आयरलैंड और इंग्लैंड से टी20 सीरीज खेली हैं। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड को हराने में कामयाबी हासिल की है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई थी। आईसीसी की टी20 रैंकिंग की बात की जाए तो टीम इंडिया इस वक्त नंबर वन की कुर्सी पर काबिज है। 

IND vs PAK

Image Source : INDIA TV
IND vs PAK

Virat Kohli, Babar Azam and Mohammad Rizwan

Image Source : GETTY
Virat Kohli, Babar Azam and Mohammad Rizwan

टी20 विश्व कप 2021 के बाद पाकिस्तानी टीम का सफर
उधर पाकिस्तान की बात की जाए तो पाकिस्तान ने इस दौरान केवल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसमें से दस मैच जीते हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने इस दौरान बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों का मुकाबला किया है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को हराया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया से उसे हार का सामना करना पड़ा है।  यानी पाकिस्तानी ने टीम इंडिया तुलना में कम मैच खेले हैं। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पाकिस्तानी टीम इस वक्त नंबर तीन की कुर्सी पर काबिज है। यानी एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर ये टीमें उतरेंगी तो नंबर एक और नंबर तीन के बीच कड़ाकेदार टक्कर देखने के लिए मिलने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। 

 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

 

Asia Cup 2022 : बाबर आजम को UAE पसंद, जानिए दुबई के आंकड़े

Asia Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान के सबसे बड़े खिलाड़ी, दो भारतीय और दो पाकिस्तानी शामिल

Asia Cup 2022: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में अभी तक नहीं हुआ ये काम !

Asia Cup 2022 : टीम इंडिया और पाकिस्तान की नई जर्सी लॉन्च

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement