Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सिनेमाघरों में भी देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान मुकाबला

IND vs PAK: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सिनेमाघरों में भी देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान मुकाबला

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कल खेले जाने वाले भारत और पाकिस्तान मैच की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Oct 22, 2022 22:26 IST, Updated : Oct 22, 2022 22:26 IST
IND vs PAK
Image Source : AP IND vs PAK

Highlights

  • फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
  • सिनेमाघरों में भी देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान मुकाबला
  • रविवार को होगा बड़ा मैच

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कल खेले जाने वाले भारत और पाकिस्तान मैच की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कल इन दो देशों के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस रोमांचक मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आएंगे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस महामुकाबले में स्टेडियम में करीब 80 प्रतिशत दर्शक भारत के मौजूद रहने वाले हैं। वहीं इस बार देश के दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। 

सिनेमाघरों में देख पाएंगे मैच

विभिन्न सिनेमाघर भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले टी20 विश्व कप मैच का बड़े पर्दे पर सीधा प्रसारण करेंगे और इसके लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ समझौता किया है। जहां कुछ भाग्यशाली लोग मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बैठकर मैच का आनंद लेंगे, वहीं कई लोग अपने टीवी और स्मार्टफोन स्क्रीन पर मैच देखेंगे। अन्य क्रिकेट प्रशंसक सिनेमाघरों में आरामदायक सीट पर 70 मिमी स्क्रीन पर इस नजारे को देखेंगे।

आईसीसी के साथ हुआ समझौता

आईनॉक्स लीजर लिमिटेड ने टीम इंडिया द्वारा खेले जाने वाले सभी मैच, सेमी ॉफाइनल और फाइनल के सीधे प्रसारण के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। आईनॉक्स लीजर लिमिटेड ने एक बयान में कहा, "25 से अधिक शहरों में आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।" इसके मुख्य कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह ज्याला ने कहा कि क्रिकेट मैच की स्क्रीनिंग कोई "नया चलन नहीं है", लेकिन यह एक अत्यधिक लाभदायक उद्यम है।

होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

अन्य प्रमुख फिल्म थिएटर कंपनी पीवीआर सिनेमाज भारत के सभी मैच के साथ-साथ सेमीफाइनल और टूर्नामेंट के फाइनल की स्क्रीनिंग करेगी। रविवार के खेल का भारत के 45 शहरों में 100 स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई है। फाइनल 13 नवंबर को होना है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement