Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: टीम इंडिया की जीत के बाद भी लोगों के गुस्से का शिकार हुआ ये खिलाड़ी, लोगों ने जमकर निकाला गुस्सा

IND vs PAK: टीम इंडिया की जीत के बाद भी लोगों के गुस्से का शिकार हुआ ये खिलाड़ी, लोगों ने जमकर निकाला गुस्सा

IND vs PAK: टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Written By: Deepesh Sharma
Published on: October 23, 2022 18:55 IST
KL Rahul- India TV Hindi
Image Source : TWITTER KL Rahul

Highlights

  • लोगों के गुस्से का शिकार हुआ ये खिलाड़ी
  • लोगों ने जमकर निकाला गुस्सा
  • कोहली के दम पर जीता भारत

IND vs PAK: केएल राहुल। हर बड़े मैच से पहले इस खिलाड़ी का भौकाल क्रिकेट जगत में अलग ही रहता है। लेकिन क्रिकेट फैंस का भरोसा हर बार केएल ना तोड़ें ऐसा हो ही नहीं सकता। बड़ा मैच आया नहीं कि केएल पहली फुर्सत में विकेट फेंककर चलते बनते हैं। ऐसा ही पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भी देखने को मिला। राहुल आए, कुछ गेंद इधर-उधर खेलीं और फिर बोल्ड होकर चलते बने। ऐसे में उनको सोशल मीडिया पर धोया ना जाए ये हो ही नहीं सकता।

ना जाने कौनसा भरोसा है केएल पर

हर बड़े टूर्नामेंट से पहले केएल राहुल से कुछ क्रिकेट फैंस को अलग ही उम्मीदें होती हैं। दिग्गज क्रिकेटर्स राहुल के लिए अलग-अलग क्रिकेट टर्म यूज करते हुए उनकी तारीफ करते हुए थकते नहीं, लेकिन हमेशा होता उसका उल्टा ही है। राहुल हर उस मैच में फेल होते हैं जहां भारतीय टीम को उनसे सबसे ज्यादा उम्मीदें रहती हैं। आज पाकिस्तान के खिलाफ भी ये बल्लेबाज मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गया। वहीं से टीम इंडिया फंसी हुई नजर आई और मिडिल ऑर्डर पर फिर पूरा दवाब आ गया। हालांकि विराट कोहली के दम पर टीम इंडिया ने इस मैच को टीम इंडिया की झोली में डाल दिया।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

केएल राहुल के खराब खेल के चलते उन्हें एक बार फिर से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा। जहां विराट और हार्दिक हर बार टीम इंडिया को मुसीबत से निकालते हैं वहीं टीम को फंसाने का काम राहुल बखूबी करते हैं। केएल राहुल की खराब पारी को लेकर सोशल मीडिया रिएक्शन:

विराट के दम पर टीम इंडिया की जीत

T20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी दम पर मैच को पलटा और पाकिस्तान के जबड़े से जीत खींच ली है। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर यह मैच जीता। भारत के लिए यह जीत ऐतिहासिक रही और मैच के बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें गोद में उठाकर पिच पर घुमा दिया। 

भारतीय टीम को आखिरी 5 ओवर में 60 रन चाहिए थे। हार्दिक पंड्या और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद रहे। 31 रन पर टीम इंडिया के 4 विकेट गिर गए थे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 113 रन जोड़े और भारत को इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाई। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement