Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: टीम इंडिया को चुभ जाएगी बाबर आजम की ये बात, शाहीन के बाद अब ये खिलाड़ी बन सकता है मुसीबत

IND vs PAK: टीम इंडिया को चुभ जाएगी बाबर आजम की ये बात, शाहीन के बाद अब ये खिलाड़ी बन सकता है मुसीबत

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच से पहले बाबर आजम ने अपनी रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Oct 22, 2022 21:08 IST, Updated : Oct 23, 2022 11:47 IST
बाबर आजम
Image Source : INDIA TV बाबर आजम

Highlights

  • बाबर आजम ने सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया बयान
  • शाहीन के अलावा एक और गेंदबाज को बताया खतरनाक
  • फखर जमां की फिटनेस पर भी बाबर आजम ने दिया अपडेट

IND vs PAK T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले का समय अब नजदीक आ गया है। मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रोहित शर्मा ने जहां टीम इंडिया को तैयारियों को पूरी तरह पुख्ता बताया वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी अपने हौसले बुलंद बताए। बाबर ने मीडिया से बात करते हुए कुछ ऐसा भी कहा जिसे सुनकर शायद भारतीय टीम को अच्छा ना लगे। इसके अलावा उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी के अलावा एक और खिलाड़ी से भारत को सावधान रहने के लिए कहा।

भारतीय टीम के लिए इन दिनों सूर्यकुमार यादव की फॉर्म सकारात्मक विषय है। SKY की आक्रामक बल्लेबाजी भले ही सभी टीमों के लिये भयभीत करने वाली हो लेकिन महामुकाबले की तैयारियों में जुटे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एक विशेष बल्लेबाज को अतिरिक्त अहमियत नहीं देना चाहते। गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले क्रिकेटर हैं। उन्हें इन दिनों टीम इंडिया का मिस्टर 360 कहा जाने लहा है। उन्हें लेकर बाबर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमने सूर्यकुमार नहीं बल्कि प्रत्येक खिलाड़ी के लिए योजना बनाई है। हमारी एक योजना है और उम्मीद करते हैं कि इसे मैदान पर उचित तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे।’’ 

शाहीन ही नहीं इस खिलाड़ी से रहना होगा सावधान

बाबर आजम की यह बात निश्चित ही किसी भी भारतीय फैन या फिर खुद भारतीय क्रिकेट टीम को भी पसंद नहीं आई होगी। साथ ही बाबर आजम ने आगे कुछ और भी ऐसा बोला जिससे टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है। शाहीन शाह अफरीदी भले ही इस मैच में आकर्षण का केंद्र हों लेकिन बाबर ने कहा कि, हारिस राउफ की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। हाल ही में इंग्लैंड सीरीज में हारिस ने शानदार गेंदबाजी की थी। वह इस हाईवोल्टेज मुकाबले में एक छिपा हुआ सितारा साबित हो सकते हैं।

पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर

वहीं इस महामुकाबले से एक दिन पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर भी आई। दरअसल शुक्रवार को शान मसूद के सिर पर चोट लगी थी लेकिन अब उन्होंने इस चोट के बाद वापसी कर ली है। बाबर ने साथ ही यह भी बताया कि फखर जमां अब भी चोट से उबर रहे हैं और वह मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘शान मसूद उबर चुके हैं। उसने सारे टेस्ट पास कर लिए हैं। पिच दो दिन से ढकी थी लेकिन हम जानते हैं कि हमारी अंतिम एकादश कैसी होगी।’’ अगर बारिश से मैच के ओवर घटते हैं तो इसके लिये भी बाबर की टीम तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘मैच कितने भी ओवरों का हो, हम तैयार हैं। लेकिन अगर पूरा मैच हो तो खेल प्रेमियों के लिये अच्छा होगा।’’ 

BCCI vs PCB विवाद पर क्या बोले बाबर आजम?

आपको बता दें कि हाल ही में एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना करने पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच विवाद खड़ा बो गया था। उसके बाद से काफी तनाव बढ़ा और पाकिस्तान ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप जो भारत में होना है उससे हटने की धमकी दे डाली। इसे लेकर बाबर ने कहा कि, दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा भारतीय खिलाड़ियों के बीच अच्छा रिश्ता है और पेशेवर खिलाड़ी ऐसा ही करते हैं। इससे मैदान में रिश्तों में भी मदद मिलती है क्योंकि हम सभी अपनी टीमों के लिए 100 प्रतिशत देते हैं।’’

यह भी पढ़ें:-

IND vs PAK: भारत-पाक के बीच कल हाईवोल्टेज मुकाबला! कब, कहां और कैसे देखें मैच को लाइव?

IND vs PAK Dream 11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव, जानिए किसे बना सकते हैं कप्तान

IND vs PAK T20 World Cup: हाईवोल्टेज मैच से पहले नर्वस हुए रोहित? जानें कप्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस के Key Points

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail