Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: अब बदल गया है माहौल! भारत से हारने के बाद पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम की आलोचना नहीं...

IND vs PAK: अब बदल गया है माहौल! भारत से हारने के बाद पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम की आलोचना नहीं...

IND vs PAK: भारत ने एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर विजयी आगाज किया। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 15वें मैच में यह भारत की 9वीं जीत थी।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Aug 29, 2022 17:55 IST, Updated : Aug 29, 2022 17:55 IST
भारत से हार के बाद क्या...
Image Source : INDIA TV भारत से हार के बाद क्या बोले पाकिस्तानी दिग्गज?

Highlights

  • भारत ने एशिया कप 2022 के पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
  • एशिया कप 2022 के ग्रुप ए में शामिल हैं भारत और पाकिस्तान
  • शाहिद अफरीदी से मियांदाद तक पाकिस्तानी दिग्गजों ने दिए रिएक्शन

IND vs PAK: आमतौर पर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हाईवोल्टेज ही नहीं बल्कि हाईटेंशन का मुकाबला होता था। मैदान के अंदर से बाहर तक हर जगह माहौल काफी गर्म रहता था। पाकिस्तानी दर्शकों, पूर्व क्रिकेटरों समेत अन्य लोगों को भारत से हारना गंवारा नहीं था। खिलाड़ी मैदान पर प्रतिद्वंद्विता करते थे और दर्शक मैदान के बाहर। अक्सर भारत से हारने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों की आलोचना होने लगती थी। लेकिन अब माहौल बदल चुका है। अब खिलाड़ी एक दूसरे से दोस्ताना रवैया दिखाते हैं। इतना ही नहीं इस बार पाकिस्तान के भारत से हारने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना नहीं बल्कि सराहना की है।

पाकिस्तान की हार के बाद क्या बोले दिग्गज?

अक्सर ऐसे मौके पर पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना होती थी। लेकिन एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली हार के बावजूद पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी टीम को सराहा है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान ने कहा ,‘‘दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच से पहले एक दूसरे के प्रति काफी सम्मान दिखाया जिससे भारत से हारने के बावजूद टीम की आलोचना नहीं हुई और हमारी टीम आखिरी ओवर तक जुझारूपन का प्रदर्शन करती रही ।’’ कराची में भी मैच को देखने के लिए जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम ने कहा ,‘‘यह शानदार मैच था और काफी करीबी भी। शाहीन शाह अफरीदी के बिना भी पाकिस्तानी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। हमें चौथे तेज गेंदबाज की कमी खली।’’ 

उन्होंने यह भी कहा कि, पाकिस्तान ने अगर 15-20 रन अधिक बनाए होते तो हम मैच जीत सकते थे। कासिम ने कहा ,‘‘हमारे तेज गेंदबाजों खासकर नसीम शाह और शाहनवाज दहानी ने शानदार गेंदबाजी की। चोट के बावजूद नसीम ने जिस तरह आखिरी ओवर पूरा किया, वह देखना काफी प्रेरणास्पद था।’’ पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों टीमों के बीच उन्होंने ही अंतर पैदा किया। कामरान ने कहा ,‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया । हार्दिक ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल किया। वह चैम्पियन हरफनमौला हैं।’’

Asia Cup 2022 : टीम इंडिया की जीत में छिप गईं ये कमियां, आप भी जान लीजिए 

पूर्व तेज गेंदबाज अकीब जावेद और सिकंदर बख्त ने हार्दिक और भुवनेश्वर कुमार की तारीफ की। अकीब ने कहा ,"दोनों ने शॉर्टपिच गेंदों का बखूबी इस्तेमाल किया और उसका फायदा भी मिला। बाबर आजम का विकेट और नसीम के पहले ओवर में विराट कोहली का कैच छूटना अहम साबित हुआ।’’ पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि, दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला रोचक होना ही था। उन्होंने कहा,‘‘पाकिस्तान ने अंत तक जैसा खेल दिखाया, वह देखकर अच्छा लगा। नसीम और मोहम्मद नवाज ने शानदार गेंदबाजी की।’’ जावेद मियांदाद बोले कि, भारत ने बाबर के खिलाफ अच्छी रणनीति बनाई थी। "बाबर को आउट करना आसान नहीं है तो भारत ने अचानक शॉर्ट गेंद डालकर चौका दिया। बाबर के रन नहीं बनाने से बहुत फर्क पड़ा। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement