Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: रोहित शर्मा चार छक्के लगाते ही रचेंगे इतिहास, टूटेगा सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड

IND vs PAK: रोहित शर्मा चार छक्के लगाते ही रचेंगे इतिहास, टूटेगा सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड

IND vs PAK: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महा-मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 22, 2025 12:14 IST, Updated : Feb 22, 2025 12:14 IST
Rohit Sharma
Image Source : PTI रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से भी पहचाना जाता है। रोहित जब अपनी बल्लेबाजी के दौरान पूरी लय में होते हैं तो उन्हें रोक पाना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान काम नहीं होता है। बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले गए मुकाबले में भी रोहित की बल्लेबाजी के दौरान ये झलक देखने को मिली थी, जिसमें वह 36 गेंदों में 41 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए थे। अब सभी की नजरें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर टिकी हुईं हैं, जिसमें उनका बल्ला यदि चलता है तो टीम इंडिया की जीत भी लगभग पक्की मानी जाएगी। रोहित के पास इस मुकाबले में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका होगा।

रोहित शर्मा 4 छक्के लगाते ही रचेंगे इतिहास

भारतीय टीम 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप-ए में अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान की टीम के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी। इस मैच में सभी की नजरें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर भी रहने वाली हैं। रोहित ने पहले ही मैच से अपने फॉर्म में होने का सबूत दे दिया है ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। रोहित यदि इस मुकाबले में अपनी पारी में चार छक्के लगाने में कामयाब होते हैं तो वह भारत की तरफ से वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 69 वनडे मैचों में खेलते हुए कुल 29 छक्के लगाए हैं। वहीं रोहित इस लिस्ट में 26 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बोलता है रोहित का बल्ला

रोहित शर्मा का वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी शानदार देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने 19 मुकाबलों में खेलते हुए 51.35 के औसत से 873 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 92.38 का देखने को मिला है। वहीं रोहित वनडे में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज अपने 9000 पूरे करने के आंकड़े से सिर्फ एक रन दूर हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनके पास ये आंकड़ा हासिल करने का भी मौका होगा।

ये भी पढ़ें

'इंटेंट कहां है, घर पर रखकर आए थे क्या'; अश्विन ने बाबर आजम की बल्लेबाजी पर कसा तंज

IML 2025: फिर एक साथ खेलते दिखेंगे सचिन और युवराज, जानिए ये मैच कब-कहां और कैसे देखें Live

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement