Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: पंत ने पाकिस्तानी गेंदबाज को जड़े थे लगातार दो छक्के, भारतीय विकेटकीपर को आई पिछले वर्ल्ड कप की याद

IND vs PAK: पंत ने पाकिस्तानी गेंदबाज को जड़े थे लगातार दो छक्के, भारतीय विकेटकीपर को आई पिछले वर्ल्ड कप की याद

IND vs PAK: ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में विराट के साथ की थी साझेदारी।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: October 20, 2022 11:52 IST
IND vs PAK, Rishabh Pant, t20 world cup- India TV Hindi
Image Source : GETTY Rishabh Pant against Pakistan

Highlights

  • ऋषभ पंत ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में बनाए थे 39 रन
  • भारत के लिए दूसरे सर्वाच्च स्कोरर रहे थे
  • विराट के साथ की थी अर्धशतकीय साझेदारी

IND vs PAK: भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 12 स्टेज के ग्रुप बी मुकाबले के साथ अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। दोनों टीमों के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में यह भिड़ंत होगी। रोहित की अगुआई में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ पिछले हार का बदला लेने को बेताब होगी और जीत के साथ इस बार के वर्ल्ड कप का आगाज करना चाहेगी। मैच के साथ-साथ सभी की नजर टीम इंडिया के अंतिम एकादश पर भी रहेगी। रोहित शर्मा भी कह चुके हैं कि उन्होंने खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया है और सीधा मैच में ही उन्हें उतारेंगे।

पंत को पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिलने की उम्मीद

भारतीय प्लेइंग 11 में अधिकतर खिलाड़ियों की जगह पक्की है लेकिन ऋषभ पंत को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक और पंत में किसे देते हैं। लेकिन मैच से पहले पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले टी20 वर्ल्ड कप के अपने अनुभव को याद किया है और उम्मीद जताई है कि उन्हें इस बार भी मौका मिलेगा।  

विराट की तारीफ में पढ़े कसीदे

पंत ने उम्मीद जताई कि वे पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले टी20 विश्व कप के टीम के पहले मैच में पूर्व कप्तान कोहली के साथ अपनी बल्लेबाजी साझेदारी फिर बना पाएंगे। पंत ने विराट के साथ पिछले साल हुई अपनी साझेदारी को याद करते हुए कहा कि वह (कोहली) वास्तव में आपको सिखा सकते हैं कि परिस्थितियों से कैसे निपटना है। टी20 विश्व कप की वेबसाइट ने पंत के हवाले से कहा, ‘‘बहुत अनुभव रखने वाले व्यक्ति का आपके साथ बल्लेबाजी करना अच्छा है क्योंकि वह आपको खेल को आगे बढ़ाने और प्रत्येक गेंद में एक रन के साथ दबाव को बनाए रखने के तरीके के बारे में बता सकता है। वह आपको सिखा सकते हैं कि परिस्थितियों से कैसे निपटना है जिससे भविष्य में आपको अपने क्रिकेट सफर में मदद मिल सकती है। इसलिए उनके साथ बल्लेबाजी करना हमेशा की तरह अच्छा है।“

हसन अली के खिलाफ लगाए थे दो छक्के

25 साल के पंत ने 39 रन की पारी खेलने के अलावा तत्कालीन कप्तान कोहली के साथ 53 रन जोड़े थे। पंत ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि मैंने हसन अली के एक ही ओवर में दो छक्के मारे थे। हम सिर्फ रन गति बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि हमने शुरुआती विकेट खो दिए थे और हमने साझेदारी की थी- मैंने और विराट ने। हम रन गति बढ़ा रहे थे और मैंने उसे एक हाथ से दो छक्के मारे, मेरा विशेष शॉट।’’

पाकिस्तान के खिलाफ माहौल होता है अलग

चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेलने के अनुभव के बारे में पंत ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा विशेष होता है क्योंकि उस मैच के आसपास हमेशा की तरह एक विशेष तरह की हाइप होती है। न केवल हमारे लिए बल्कि प्रशंसकों और सभी के लिए बहुत सारी भावनाएं जुड़ी होती हैं। यह एक अलग तरह की भावना है।“ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि जब आप मैदान पर कदम रखते हैं तो एक अलग तरह का माहौल होता है और आप लोगों को हौसलाअफजाई करते हुए देखते हैं। यह एक अलग माहौल था और जब हम राष्ट्रगान गा रहे थे तो वास्तव में मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement