Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में ऐसी होगी पिच, जानें किस टीम को होगा फायदा

IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में ऐसी होगी पिच, जानें किस टीम को होगा फायदा

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पिच का रोल काफी अहम होगा। आइए जानते हैं कि इस मैच में पिच कैसी हो सकती है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: September 10, 2023 13:24 IST
IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम पाकिस्तान

IND vs PAK: एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज का मैज कैंडी में बारिश के कारण रद कर दिया गया था। ऐसे में इस मैच के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुपर 4 राउंड का यह मैच कोलंबो में खेला जाएगा। इस मैच में भी बारिश की आशंका जताई जा रही है। पाकिस्तान ने सुपर 4 राउंड में अपने पहले मैच में जीत हासिल की है, वहीं टीम इंडिया ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मैच से पहले आइए कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम के पिच पर एक नजर डालें।

आर प्रेमदासा स्टेडियम पिच रिपोर्ट

आर प्रेमदासा स्टेडियम का विकेट काफी स्पोर्टिंग माना जाता है और यह बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त अन्य भारतीय उपमहाद्वीप के विकेटों से अलग है। यह विकेट स्पिन और तेज गेंदबाजों को मदद करने के लिए जाना जाता है। इस मुकाबले में से पहले पिच को लंबे समय के लिए कवर्स के नीचे रखा गया है। ऐसे में विकेट से तेज गेंदबाजों को शरुआती ओवरों में काफी मदद मिल सकती है। जिसके कारण इस मुकाबले में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं। 

आर प्रेमदासा स्टेडियम के रिकॉर्ड्स और आंकड़े

  • कुल वनडे मैच: 156
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 85
  • पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 61

पहली और दूसरी पारी का औसक स्कोर

  • पहली पारी का औसत स्कोर: 232
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 192

स्कोर के आंकड़ें

  • उच्चतम कुल स्कोर: भारत बनाम श्रीलंका द्वारा 375/5
  • उच्चतम स्कोर का पीछा: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया द्वारा 292/4
  • सबसे कम स्कोर: श्रीलंका महिला बनाम इंग्लैंड महिला टीम 78 रन पर ऑल आउट
  • सबसे कम टॉरगेट का बचाव: वेस्टइंडीज महिला बनाम श्रीलंका महिला 170 रन

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम असरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ। 

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले ही केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा, वापसी को लेकर कही ये बात

लगातार 2 हार के बाद भी फाइनल में जगह बना सकती है बांग्लादेश की टीम, इस समीकरण से बनेगा काम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement