Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी को बाहर करेंगे रोहित शर्मा! प्लेइंग 11 में हो सकता है बदलाव

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी को बाहर करेंगे रोहित शर्मा! प्लेइंग 11 में हो सकता है बदलाव

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 12, 2023 18:32 IST, Updated : Oct 12, 2023 18:32 IST
IND vs PAK, Rohit Sharma, Ishan Kishan
Image Source : PTI टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन

IND vs PAK: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत करी है। भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया। टीम इंडिया इन दोनों मैचों में अलग प्लेइंग 11 के साथ उतरी। माना जा रहा है कि भारत अपने अगले मैच में भी बदलाव कर सकता है। टीम इंडिया को अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेलना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच गई है। इसी बीच माना जा रहा है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी हो सकती है। ऐसे में एक खिलाड़ी को टीम की प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ सकता है।

बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी

वनडे रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर 2 शुभमन गिल टीम इंडिया के पहले दो मैच बीमार होने के कारण नहीं खेल सके थे। उनकी जगह ईशान किशन को रोहित शर्मा के साथ ओपन करने का मौका मिला था। गिल अगर पूरी तरह से फिट होते तो वहीं रोहित के साथ दोनों मैच में ओपन करते नजर आते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरी ओर ईशान किशन ने इस दौरान कुछ खास बल्लेबाजी भी नहीं की है। ऐसे में गिल की वापसी पर ईशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है।

पाकिस्तान के खिलाफ अहम होगा मैच

भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में काफी शानदार फॉर्म में है। टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भी अपने इस फॉर्म को बनाए रखना चाहेगी। एक लाख से भी ज्यादा दर्शकों के बीच खेले जाने वाले इस मैच को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है। भारत के अलावा पाकिस्तान ने भी अपने पहले दोनों मैच जीते हैं। हालांकि उनका पहला दोनों मैच टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम के खिलाफ था। भारतीय टीम उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement