Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश का साया, सामने आया ये अपडेट

ODI World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश का साया, सामने आया ये अपडेट

ODI World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में बारिश का साया मंडरा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मैच का आयोजन 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में किया जाना है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 12, 2023 22:01 IST, Updated : Oct 12, 2023 22:01 IST
IND vs PAK
Image Source : GETTY भारत और पाकिस्तान के कप्तान

ODI World Cup 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाना है। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है। साल 2016 के बाद पहली बार दोनों टीमों के बीच भारत में मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए एक लाख से भी ज्यादा दर्शक मैदान में पहुंचने की उम्मीद है। इसी बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है जो उन्हें मैच से पहले निराश कर सकती है। दरअसल भारत बनाम पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है। जो दोनों टीमों के लिए अच्छे संकेत नहीं है। 

बारिश पर आया अपडेट

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले और नवरात्रि पर्व में बारिश खलल डाल सकती है क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने इस दौरान शहर और उत्तर गुजरात में हल्की बारिश की उम्मीद जताई है। विश्व कप का यह आकर्षक मुकाबला शनिवार को मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा जबकि नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व 15 अक्टूबर को शुरू होगी। भारतीय मौसम विभाग द्वारा साझा की गई नवीनतम मौसम जानकारी के अनुसार 14 और 15 अक्टूबर को उत्तर गुजरात के जिलों और अहमदाबाद में छुटपुट बारिश हो सकती है। 

अहमदाबाद के मौसम केंद्र की डायरेक्टर मनोरमा मोहंती ने कहा कि गुजरात में अगले पांच दिन में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है लेकिन अहमदाबाद जिले में 14 अक्टूबर को छुटपुट बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि आसमान में बादल छाए रहेंगे। अगले दिन अहमदाबाद और अन्य उत्तरी जिलों में बारिश हो सकती है जिसमें बानसकंठा, साबरकंठा और अरावली शामिल हैं। फैंस इस मैच का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फैंस चाहेंगे कि इस मैच में बारिश खलल ना ही डाले।

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, एम नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर और वसीम जूनियर

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच में अंपायरिंग के चलते बवाल, स्टोइनिस के विकेट ने उठाए सवाल

स्मिथ के विकेट पर मच गया बड़ा बवाल, थर्ड अंपायर के पास फैसला जाने के बाद भी दिया गया गलत आउट?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement