IND vs PAK Highlights T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हाईवोल्टेज मुकाबला मेलबर्न के एमसीजी में खेला जा रहा है। इस मैच का सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार था। भारतीय टीम यहां पिछली हार का बदला लेने उतरी है और पाकिस्तान की नजरें होंगी पुरानी लय को बरकरार रखने पर।
IND vs PAK Live Updates T20 World Cup: महामुकाबले की सभी अपडेट देखें यहां
Auto Refresh
Refresh
Oct 23, 20225:27 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
विराट बने मैच के किंग
भारत की जीत में विराट कोहली हीरो रहे। उन्होंने 53 गेंदों 82 रनों की पारी खेली।
Oct 23, 20225:24 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत ने जीता मैच
टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने पहले मैच मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया।
Oct 23, 20225:10 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
1 ओवर में चाहिए 16 रन
विराट कोहली ने भारत की उम्मीदों को जगा दिया है और 19वें ओवर में हारिस रऊफ पर दो छक्के लगाकर मैच को दोबारा जगा दिया है। भारत को आखिरी ओवर में अब 16 रन चाहिए हैं।
Oct 23, 20225:05 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
2 ओवर में चाहिए 31 रन
भारत को आखिरी 2 ओवर में 31 रन चाहिए हैं। 18 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 129 रन हो गया है।
Oct 23, 20225:03 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
विराट कोहली ने जड़ा पचासा
विराट कोहली ने 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मैच बेहद कठिन मोड़ पर खड़ा है। भारत की उम्मीदें बरकरार हैं और पाकिस्तान का पलड़ा भारी है।
Oct 23, 20224:55 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
16 ओवर पूरे
भारत की राह मुश्किल होती जा रही है। 16 ओवर में स्कोर है 4 विकेट पर 106 रन और जीत के लिए आखिरी 4 ओवर में टीम इंडिया को 54 रन चाहिए हैं।
Oct 23, 20224:49 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
5 ओवर में चाहिए 60 रन
भारत को आखिरी 5 ओवर में 60 रन चाहिए हैं और टीम का स्कोर 15 ओवर में 100 तक पहुंच गया है। हार्दिक पंड्या और विराट कोहली से टीम को उम्मीदें हैं।
Oct 23, 20224:45 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
6 ओवर में चाहिए 70 रन
भारत को आखिरी 6 ओवर में 70 रनों की जरूरत है। विराट कोहली और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं। दोनों ने शुरुआती 4 झटकों के बाद टीम को कुछ हद तक संभाल लिया है।
Oct 23, 20224:41 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
विराट-हार्दिक की अर्धशतकीय साझेदारी
विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने शुरुआती चार झटकों के बाद 40 गेंदों पर 52 रनों की साझेदारी पूरी की। भारत को 7 ओवर में अब 77 रनों की जरूरत है।
Oct 23, 20224:37 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
8 ओवर में चाहिए 86 रन
भारत का स्कोर 12 ओवर में 4 विकेट पर 74 रन हो गया है। 12वें ओवर में हार्दिक और विराट ने मोहम्मद नवाज के ऊपर 20 रन ठोके।
Oct 23, 20224:13 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
अक्षर पटेल रनआउट
अक्षर पटेल 2 पर रनआउट हो गए हैं और भारत को 31 रन पर चौथा झटका लग गया है। हार्दिक पंड्या अब विराट कोहली का साथ देने क्रीज पर आए हैं।
Oct 23, 20224:08 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत का तीसरा विकेट गिरा
भारत को पावरप्ले के अंतिम ओवर में बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर आउट हो गए। हारिस रउफ ने उनका विकेट चटकाया।
Oct 23, 20223:57 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत का दूसरा विकेट गिरा
भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सूर्यकुमार क्रीज पर। भारत का स्कोर 10/2
Oct 23, 20223:47 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत को लगा पहला झटका
भारत का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा, राहुल ने 8 गेंदों पर बनाए 4 रन। भारत का स्कोर 7/1
Oct 23, 20223:34 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत की पारी शुरू
भारत की पारी शुरू हो चुकी है। टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर आ चुके हैं।
Oct 23, 20223:22 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
भारत को मिला 160 का लक्ष्य
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए हैं। भारत को जीत के लिए अब 160 रनों का लक्ष्य मिला है। अर्शदीप सिंह ने और हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए।
Oct 23, 20223:16 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
19वां ओवर फिर पिटा
अर्शदीप सिंह अभी तक इस मैच में हीरो थे लेकिन 19वें ओवर में उन्होंने भी 14 रन दे दिए। पाकिस्तान ने 19 ओवर में 149 रन बना लिए हैं। शाहीन अफरीदी ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा।
Oct 23, 20223:13 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
शान मसूद की फिफ्टी
शुरुआती झटकों के बाद पाकिस्तान को उभारते हुए लगातार एक छोर पर डटे रहे शान मसूद ने 40 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया।
Oct 23, 20223:03 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
आसिफ अली आउट
अर्शदीप सिंह ने अपना तीसरा विकेट लेते हुए आसिफ अली को पवेलियन भेज दिया है। पाकिस्तान को 120 के स्कोर पर 7वां झटका लगा।
Oct 23, 20222:58 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
पाकिस्तान का छठा विकेट
पाकिस्तान को 115 के स्कोर पर छठा झटका लगा है। हार्दिक पंड्या ने अपना तीसरा विकेट लिया और मोहम्मद नवाज को पवेलियन भेज दिया।
Oct 23, 20222:48 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
पाकिस्तान की आधी टीम आउट
पाकिस्तान की आधी टीम 98 रनों पर पवेलियन लौट गई है। हार्दिक पंड्या ने एक ही ओवर में दो सफलता हासिल करते हुए पहले शादाब खान और फिर हैदर अली को आउट कर दिया।
Oct 23, 20222:43 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
पंड्या ने किया शादाब का शिकार
हार्दिक पंड्या ने भारत को चौथी सफलता दिलाते हुए शादाब खान को वापस पवेलियन भेजा है। पाकिस्तान को 96 के स्कोर पर चौथा झटका लगा।
Oct 23, 20222:38 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
इफ्तिखार अहमद आउट
मोहम्मद शमी ने भारत को बहुत ही जरूरी और अहम विकेट दिलाते हुए इफ्तिखार अहमद को 51 के स्कोर पर आउट कर दिया। पाकिस्तान को 91 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा।
Oct 23, 20222:35 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
6,6,6...अक्षर की हुई धुनाई
अक्षर पटेल ने अपने पहले ओवर में 21 रन लुटा दिए। इफ्तिखार अहमद ने 32 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया और अक्षर के ओवर में तीन छक्के जड़े। 12 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर अब 2 विकेट पर 91 रन हो गया है।
Oct 23, 20222:25 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
10 ओवर पूरे
शुरुआती दो झटकों के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (21) और शान मसूद (29) ने धीमी बल्लेबाजी जरूर की लेकिन पारी को कुछ हद तक संभाल लिया है। 10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 60 रन है।
Oct 23, 20222:16 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
शान मसूद बाल-बाल बचे
मोहम्मद शमी के दूसरे और पाकिस्तानी पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर सेट बल्लेबाज शान मसूद साफ-साफ बच गए। रविचंद्रन अश्विन ने काफी ट्राई करने के बाद उनका कैच पकड़ा लेकिन वह बच गए क्योंकि गेंद पहले जमीन पर लग गई थी।
Oct 23, 20222:12 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
शान मसूद टिके
शान मसूद 24 रन बनाकर एक छोर पर डटे हैं। हार्दिक पंड्या ने अपने पहले ओवर में 9 रन दे दिए। पाकिस्तान का स्कोर 7 ओवर में 2 विकेट पर 41 रन है।
Oct 23, 20222:03 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
पॉवरप्ले भारत के नाम
भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने नाम पॉवरप्ले रहा है। उन्होंने दो ओवर फेंके और दोनों पाकिस्तानी ओपनर बाबर आजम व मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेज दिया। 6 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर है 2 विकेट पर 32 रन।
Oct 23, 20221:54 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
रिजवान आउट!
अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद रिजवान को 4 के स्कोर पर वापस पवेलियन भेज दिया है। पाकिस्तान ने 15 के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर का विकेट गंवा दिया है।
Oct 23, 20221:49 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
भुवी ने छकाया
भुवनेश्वर कुमार ने 2 ओवर में 5 रन देकर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पूरी तरह छका दिया है। पहले ओवर में उन्होंने 1 रन और दूसरे ओवर में सिर्प 4 रन दिए।
Oct 23, 20221:40 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
बाबर आजम गोल्डेन डक का शिकार
अर्शदीप सिंह ने पहली गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर बाबर गोल्डेन डक का शिकार हो गए।
Oct 23, 20221:36 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
भुवी की कसी हुई शुरुआत
भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान को सभी 6 की 6 गेंदें झिला दीं। एकमात्र रन इस ओवर में वाइड से आया जिसे दिनेश कार्तिक ने शानदार कीपिंग करते हुए रोका।
Oct 23, 20221:32 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
भुवी ने की शुरुआत
भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए पहला ओवर फेंकते हुए गेंदबाजी की शुरुआत की। दूसरी गेंद पर ही उन्होंने पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान को दिक्कत में डाल दिया।
Oct 23, 20221:08 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
Oct 23, 20221:04 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान की टीम यहां पहले बल्लेबाजी करती नजर आए। टॉस के समय रोहित शर्मा ने कहा कि हम तीन सीमर और 7 बल्लेबाजों के साथ उतरे हैं।
Oct 23, 202212:41 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
बस कुछ ही देर में होगा टॉस
खुशखबरी....मेलबर्न से खुशखबरी फिलहाल यह है कि मौसम एकदम साफ है और मैच तय समय पर ही शुरू होगा। अब से कुछ ही देर में भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे टॉस होगा। 1.30 बजे से शुरू होगा लाइव एक्शन।
Oct 23, 202211:45 AM (IST)Posted by Priyam Sinha
मौसम की Exclusive रिपोर्ट
Oct 23, 202211:02 AM (IST)Posted by Priyam Sinha
मेलबर्न में कैसा है मौसम?
अगर मेलबर्न से आई मौसम को लेकर ताजा अपडेट की बात करें तो मौसम सुहाना है। फिलहाल बारिश नहीं हो रही है लेकिन आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। बारिश की संभावना जरूर है लेकिन बारिश हो नहीं रही है।
Oct 23, 202210:55 AM (IST)Posted by Priyam Sinha
बस कुछ ही देर में लाइव एक्शन
Oct 22, 20228:30 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
टीम इंडिया ने जमकर की प्रैक्टिस
Oct 22, 20228:29 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
हाईवोल्टेज मैच से पहले क्या बोले रोहित शर्मा?
Oct 22, 20228:27 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
पाकिस्तान का स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद स्टैंडबाय खिलाड़ी: उस्मान कादिर, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी
टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 12 ग्रुप 2 मैच रविवार 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। सुपर 12 का यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन