Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया, कुलदीप यादव ने झटके पांच विकेट

IND vs PAK Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया, कुलदीप यादव ने झटके पांच विकेट

IND vs PAK Highlights: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला फाइनली दो दिन में समाप्त हुआ। टीम इंडिया ने यह मैच 228 रनों से जीता।

Written By: Deepesh Sharma
Updated on: September 11, 2023 23:37 IST
IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND vs PAK

Asia Cup 2023, IND vs PAK Highlights: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला रिजर्व डे पर समाप्त हो गया है। इस मैच में रविवार के दिन बारिश ने खलल डाला था। फिर रिजर्व डे पर सोमवार को टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 356 रन लगाए। विराट कोहली 122 और केएल राहुल 111 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत लिया है। कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 357 रनों का लक्ष्य चेज करने उतरी पाकिस्तान की टीम धराशायी हो गई। 128 के स्कोर पर टीम ने 8 विकेट गंवा दिए और चोटिल हारिस रऊफ व नसीम शाह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। इस तरह भारत ने 228 रनों से यह मैच जीता। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 विकेट अपने नाम किए।

IND vs PAK: यहां देखें मुकाबले का स्कोरकार्ड

Latest Cricket News

IND vs PAK Reserve day LIVE Match scorecard

Auto Refresh
Refresh
  • 10:57 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत को मिली 228 रनों से जीत

    भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के सुपर 4 के मैच में 228 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में बल्लेबाजी में टॉप 4 के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।

  • 10:46 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    कुलदीप ने झटका चौथा विकेट

    कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना चौथा विकेट झटक लिया है। कुलदीप ने पहले शादाब खान (6) और फिर इफ्तिखार अहमद (23) को आउट किया। 

  • 10:30 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    पाकिस्तान को 5वां झटका

    पाकिस्तान की टीम को कुलदीप यादव ने 5वां झटका दे दिया है। आगा सलमान कुलदीप की गेंद पर 23 रन बनाकर LBW आउट हो गए।

  • 10:05 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    पाकिस्तान का चौथा विकेट भी गिरा

    पाकिस्तान को इस मैच में चौथा झटका भी लग चुका है। कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के ओपनर फखर जमां को बोल्ड कर दिया है। फखर मात्र 27 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान का स्कोर 80 रन पर 4 विकेट।

  • 9:26 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

    शार्दुल ने पाकिस्तान को तीसरा झटका दे दिया है। पाकिस्तान का स्कोर इस वक्त 12 ओवर के बाद 47 रन पर तीन विकेट है। रिजवान 2 रन बनाकर वापस लौटे। 

  • 9:15 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    मैच इतने बजे होगा शुरू

    भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मुकाबला अब 9 बजकर 20 मिनट से एक बार फिर शुरू हो जाएगा। मैदान से अब कवर्स हटाए जा चुके हैं। 

  • 8:44 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    डकवर्थ लुइस के बाद ऐसे होंगे टारगेट

    20 ओवर में 200 रन

    22 में 216 रन
    24 में 230 रन
    26 में 244 रन

    बता दें कि पाकिस्तान को डीएलएस के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए इस मैच में कम से कम 20 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी। इसलिए यदि अगर मैच आगे नहीं बढ़ता है तो 1-1 अंक साझा किए जाएंगे।

  • 8:12 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    बाबर भी लौटे पवेलियन

    हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बोल्ड कर दिया है। बाबर मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान का स्कोर 11 ओवर में 44 रन पर 2 विकेट।

  • 7:37 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    बुमराह ने लिया विकेट

    जसप्रीत बुमराह ने पारी के पांचवें ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक को 9 के स्कोर पर स्लिप पर तैनात शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवाया।

  • 7:27 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    टीम इंडिया को विकेट की तलाश

    पाकिस्तान का चेज शुरू हो चुका है। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने संभाला है। 

  • 6:44 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    पाकिस्तान को मिला 357 का टारगेट

    भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 357 रन का टारगेट दिया है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए। वहीं केएल राहुल 106 गेंदों पर 111 रन बनाकर वापस लौटे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया। बाकी पाकिस्तान के सभी गेंदबाज इस मैच में काफी महंगे साबित हुए।

  • 6:27 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    विराट और राहुल की शानदार सेंचुरी

    केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक ठोक दिए हैं। राहुल ने जहां अपनी सेंचुरी 100 गेंदों पर पुरी की। वहीं विराट ने ये कारनामा मात्र 84 गेंदों में ही कर दिया। टीम इंडिया का स्कोर 326 रन पर पहुंच चुका है। 

  • 6:18 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    टीम इंडिया 300 के पार

    भारतीय क्रिकेट टीम 45 ओवर में ही 300 रन के आंकड़े को पार कर चुकी है। केएल राहुल इस वक्त 97 और विराट कोहली 88 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 5:42 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    राहुल के बाद कोहली की भी फिफ्टी

    केएल राहुल के बाद अब विराट कोहली ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। टीम इंडिया का स्कोर 250 के पार होने वाला है।

  • 5:22 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    केएल राहुल की फिफ्टी

    केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने फिफ्टी पूरी कर ली है। राहुल ने 60 गेंदों पर ये कारनामा किया। राहुल का साथ कोहली 38 रन बनाकर दे रहे हैं। वहीं टीम इंडिया का स्कोर 211 रन पर 2 विकेट हो चुका है। 

  • 4:53 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    मैच फिर से हुआ शुरू

    भारत और पाकिस्तान का मैच एक बार रिजर्व डे पर शुरू हो चुका है। टीम इंडिया का स्कोर 150 रन के पार हो चुका है। 

  • 4:25 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    मैच शुरू होने का समय आया सामने

    निरीक्षण के बाद अपडेट आया है कि मैच अब 4:40 पर शुरू होगा। इसके अलावा मैच के ओवर्स में कोई कटौती नहीं है मुकाबला पूरे 50 ओवर्स का होगा।

  • 4:11 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    4:20 पर निरीक्षण

    इस मैच को शुरू करने के लिए अंपायर्स 4 बजकर 20 मिनट पर मैदान पर निरीक्षण के लिए आएंगे।

  • 4:04 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    अंपायर्स निरीक्षण के लिए मैदान पर

    बारिश अब रुक चुकी है और धूप भी काफी अच्छी खिली है। ऐसे में अंपायर्स मैदान पर निरीक्षण कर रहे हैं। कुछ देर में मैच शुरू होने की उम्मीद है। 

  • 3:15 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    रिजर्व डे पर मुकाबला शुरू होने में देरी

    भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में रविवार को शुरू हुआ मुकाबला रिजर्व डे पर भी टाइम पर नहीं शुरू हो पाया है। कोलंबो में बादलों की लुका-छिपी जारी है। अभी भी बारिश विलेन बनी हुई है। मुकाबला दोपहर 3 बजे भारतीय समयानुसार शुरू होना था पर तय समय से मैच नहीं शुरू हो पाया। जानकारी के मुताबिक रिजर्व डे पर शाम 6.22 से ओवरों की कटौती शुरू होगी।

  • 2:31 PM (IST) Posted by Govind Singh

    अभी भी हो रही बारिश

    मैच शुरू होने में अभी आधा घंटा बाकी है, लेकिन हल्की-हल्की बारिश हो रही है। पूरे ग्राउंड को कवर कर दिया गया है, जिससे जब बारिश रुके तो जल्दी से मैच को शुरू करवाया जा सके। 

  • 2:00 PM (IST) Posted by Govind Singh

    कोलंबो में फिर शुरू हो गई बारिश

    कोलंबो के मैदान पर एक बार फिर से बारिश की शुरुआत हो गई है। अगर तीन बजे तक बारिश नहीं रुकती है, तो मुकाबला देरी से शुरू हो सकता है। 

  • 1:29 PM (IST) Posted by Govind Singh

    इतने बजे हो सकती है बारिश

    भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला तीन बजे शुरू होगा। तीन और चार बजे तो बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन 5 और 6 बजे के बीच 72 प्रतिशत बारिश की संभावना है।

  • 11:38 AM (IST) Posted by Govind Singh

    कोलंबो में अभी ऐसा है मौसम

    एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबो में सूरज निकल आया है लेकिन आसमान में बादल भी हैं। अभी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश नहीं हो रही है। 

    Weather Update

    Image Source : ACCUWEATHER.COM
    Weather Update

     

  • 10:50 AM (IST) Posted by Govind Singh

    वसीम अकरम ने दिया ये अपडेट

    वसीम अकरम ने कोलंबो से मौसम पर बड़ा अपडेट दिया। अकरम ने कोलंबो से कहा कि रात भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। लेकिन अब यह साफ है। अभी स्थिति साफ नहीं है। आप बादलों को देख सकते हैं। हवा चल रही है। लेकिन देखते हैं कि खेल शुरू होने पर क्या होता है। 

     

  • 7:52 AM (IST) Posted by Govind Singh

    कोलंबो में आज भी हो सकती है बारिश

    कोलंबो में 11 सितंबर का दिन मौसम के लिहाज से अच्छा नहीं है। एक्यूवेदर के अनुसार बारिश की संभावना 99 प्रतिशत है और तेज हवाओं और तूफान की 59 प्रतिशत संभावना है। ये फैंस के लिए बिल्कुल अच्छी खबर नहीं है। 

  • 11:00 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

    फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

  • 10:59 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    भारत की Playing 11

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

  • 10:59 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    3 बजे से शुरू होगा पूरा मुकाबला

    भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला सोमवार 3 बजे से होगा। बता दें कि मैच पूरे 50 ओवर का होगा।

  • 10:58 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    पहले दिन नहीं हो पाया मैच

    बारिश के चलते भारत और पाकिस्तान का मैच पूरा नहीं हो पाया। अब ये मुकाबला कल यानी कि रिजर्व डे पर खेला जाएगा। टीम इंडिया का स्कोर इस वक्त 2 विकेट पर 147 रन है। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement