Highlights
- भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया हाई वोलटेज मैच
- भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
- इस मैच में 90 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद थे
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। सभी क्रिकेट फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार था। इस मैच में भारत की जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा। उन्होंने 53 गेंद पर 82 रन बनाकर इतिहास रच दिया। इस मैच में भारतीय फैंस ने एक और रिकॉड बनाया। व्यूअरशिप के मामले में भारतीय फैंस ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डालें।
क्या है नया रिकॉड
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान करोड़ों लोग ने इस मैच को देखा। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 1.8 करोड़ लोगों ने एक साथ भारत-पाक मैच देखा। स्टेडियम की बात करें तो 90 हजार से ज्यादा दर्शकों ने इस मैच को वहां बैठ कर देखा। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अक्सर ऐसे रिकॉर्ड बनाते हैं। इस मैच में भी भारत ने अपना ही रिकॉर्ड तोडा है। भारत ने एशिया कप 2022 में 1.4 करोड़ दर्शकों से साथ व्यूअरशिप का रिकॉर्ड बनाया था। जिसे भारत ने खुद ही इस मैच में तोड़ दिया।
इस मैच का टीवी पर सीधा प्रशासन स्टार स्पोर्ट्स पर किया गया था। जहां पर पूरे भारत ने इस मैच को टीवी पर देखा। टीवी पर कितने दर्शकों ने इस मैच को देखा इसकी रिपोर्ट मैच वाले दिन के एक हफ्ते बाद टेलीविजन ऑडियंस मेजरमेंट बॉडी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) द्वारा जारी किया जाएगा। उम्मीद है की टीवी पर भी नया रिकॉर्ड बन गया होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसा हाई वोल्टेज मैच कभी नहीं देखा गया था।
जब मैच की शुरुआत हुई तब कुल 36 लाख दर्शक किस मैच को देख रहे थे। पहली पारी का जब अंत हुआ तब कुल 1.1 करोड़ दर्शक इस मैच को देख रहे थे। ब्रेक के दौरान इसकी संख्या गिर गई। भारत ने जब बल्लेबाजी करनी शुरू की तब 40 लाख दर्शक इस मैच को देख रहे थे। लेकिन जब दूसरी पारी का अंत हुआ तब रिकॉर्ड 1.8 करोड़ दर्शक इस मैच का गवाह बने।
यह भी पढ़े:
IND vs PAK: भारत से हार के बाद पाकिस्तानियों ने रोया रोना, PCB चीफ रमीज राजा ने मैच को कहा 'Unfair'
T20 World Cup 2022: सुपर 12 में बांग्लादेश की पहली जीत, नीदरलैंड को 9 रन से हराया मैच