Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: दिवाली के दिन भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, सुबह सोते मत रह जाना, ये रहा शेड्यूल

IND vs PAK: दिवाली के दिन भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, सुबह सोते मत रह जाना, ये रहा शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है। दिलचस्प बात ये है कि दिवाली के दिन ये मुकाबला खेला जाएगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: October 30, 2024 10:56 IST
ind vs pak- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर पूरी दुनिया में दीवानगी है। दोनों देशों के क्रिकेट फैंस पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। यही वजह है कि जब भी क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होता है तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इस महामुकाबले पर लगी होती हैं। हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। इस मैच के दौरान कुछ गर्मागर्मी भी देखने को मिली लेकिन अंत में भारतीय टीम बाजी मारने में सफल रही। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है।

दरअसल, दिवाली के खास मौके पर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब सवाल उठता है कि भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम तो सिर्फ एशिया कप और ICC टूर्नामेंट में ही आपस में क्रिकेट मैच खेलती हैं तो फिर इस हफ्ते खेला जाने वाला ये मुकाबला किस टूर्नामेंट से जुड़ा है? तो हम आप के सभी सवालों का जवाब दिए देते हैं।

भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के लिए तैयार फैंस

दिवाली का त्योहार भारत में कई जगहों पर इस साल 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा, तो वहीं कुछ स्थानों पर 1 नवंबर को भी दिवाली मनाई जाएगी। दो दिन अमावस्या तिथि होने के कारण साल 2024 में ऐसी स्थिति बनी है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को दिवाली पर भारत-पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबले के रूप में बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में मुकाबला होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आगाज दिवाली के दिन यानी 1 नवंबर को होगा। पहले ही दिन भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर फैंस इस मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। फैनकोड पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। भारतीय टीम की कमान 2007 में T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे धाकड़ बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को सौंपी है। उथप्पा के अलावा टीम में 6 और खिलाड़ियों को जगह दी गई है। 

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम: रॉबिन उथप्पा (कप्तान), भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी। 

हांगकांग क्रिकेट सिक्स के लिए पाकिस्तानी टीम: फहीम अशरफ (कप्तान), अमीर यामीन, आसिफ अली, दानिश अजीज, हुसैन तलत, मुहम्मद अखलाक और शहाब खान।

हांगकांग सिक्सेस 2024 की सभी 12 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है जो इस प्रकार हैं:- 

  • पूल ए: साउथ अफ्रीका (ए1), न्यूजीलैंड (ए2), हांगकांग (ए3)
  • पूल बी: ऑस्ट्रेलिया (बी1), इंग्लैंड (बी2), नेपाल (बी3)
  • पूल सी: भारत (सी1), पाकिस्तान (सी2), यूएई (सी3)
  • पूल डी: श्रीलंका (डी1), बांग्लादेश (डी2), ओमान (डी3)

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement