Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'हाइब्रिड मॉडल' के लिए राजी हुए भारत और पाकिस्तान, इस न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच

'हाइब्रिड मॉडल' के लिए राजी हुए भारत और पाकिस्तान, इस न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच

भारत और पाकिस्तान दोनों ही चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर इस समय चर्चा में हैं। इस बीच क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 03, 2024 22:37 IST, Updated : Dec 04, 2024 0:00 IST
IND vs PAK
Image Source : GETTY भारत और पाकिस्तान

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भारतीय टीम ने जब से पाकिस्तान जाने से इनकार किया है, तब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बौखलाया हुआ है। चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर जारी विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, भारत को महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल गई है। दिलचस्प बात ये है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश इस टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ के आधार पर कराने को लेकर राजी हो गए हैं। मुल्तान में वर्ल्ड ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल (डब्ल्यूबीसीसी) की आम सालाना बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया है।

अगले साल भारत में होने वाले शुरूआती ब्लाइंड महिला T20 वर्ल्ड कप को ‘हाइब्रिड मॉडल’ के आधार पर कराने का फैसला लिया गया जिसमें पाकिस्तान अपने मैच नेपाल या श्रीलंका में खेलेगा। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में पुरुष T20 ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप से हटने का फैसला किया था और इसके कुछ हफ्ते बाद ही यह कदम उठाया गया। 

भारत को मिली मेजबानी

महिलाओं के टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार पिछले साल भारत को दिए गए थे और सोमवार को आम सालाना बैठक में इसकी पुष्टि की गई जिसमें 11 सदस्य देश मौजूद थे। भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड वर्चुअली बैठक में शामिल हुए। भारत में ब्लाइंड क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के अध्यक्ष जीके महनतेश ने पीटीआई से कहा कि टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार पिछले साल (2023) ही भारत को दिया गया था। उस समय यह भी तय किया गया था कि अगर पाकिस्तान की टीम के भारत आने में वीजा की समस्या आती है तो टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ में आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।

न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी पाकिस्तान टीम

यह पूछने पर कि पाकिस्तान के मैच कहां होंगे तो महनतेश ने कहा कि पाकिस्तान की ब्लाइंड महिला टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान या तो नेपाल में या श्रीलंका में ही रहेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम नेपाल या श्रीलंका में उनके खिलाफ खेलने के लिए जाएगी। पूरे टूर्नामेंट का खर्च हमारा क्रिकेट बोर्ड उठाएगा। हम इन दोनों देशों में से किसी एक में पाकिस्तानी टीम के रहने का पूरा खर्च वहन करेंगे। बता दें, सीएबीआई न ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड से और न ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मान्यता प्राप्त है।

(Inputs- PTI)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement