Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम में हुई इस घातक खिलाड़ी की वापसी, PAK के खिलाफ जीत के लिए कप्तान रोहित ने दिया मौका

भारतीय टीम में हुई इस घातक खिलाड़ी की वापसी, PAK के खिलाफ जीत के लिए कप्तान रोहित ने दिया मौका

India vs Pakistan: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इस समय पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन में एक स्टार भारतीय खिलाड़ी की वापसी हुई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: October 14, 2023 13:54 IST
Indian Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY Indian Team

India vs Pakistan ICC World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हुई है। इस प्लेयर को ईशान किशन की जगह मौका मिला है। 

इस खिलाड़ी की हुई वापसी 

ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीरो रन पर आउट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रनों की पारी खेली। अब उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिला है। गिल बीमार थे और अब वह फिट होकर टीम में लौटे हैं। उनके प्लेइंग इलेवन में आने से भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी। दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

रोहित शर्मा ने कही ये बात 

रोहित शर्मा ने बोलते हुए कहा कि यह हमारे लिए एक सपना है और हम सभी इसका अनुभव करे जा रहे हैं। ओस एक अहम फैक्टर होगा। इसी वजह से हम टारगेट का पीछा करना चाहेंगे। हम सर्वश्रेष्ठ के लिए प्रयास करते रहना चाहते हैं और हर दिन बाहर आकर खेलना चाहते हैं। हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं। शुभमन गिल की वापसी हुई है। गिल हमारे लिए एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। टॉस के वक्त बाबर आजम ने कहा कि हम भी फील्डिंग करने पर विचार कर रहे थे। हमने दो अच्छी जीत हासिल की हैं। हम मोमेंटम जारी रखना चाहते हैं। स्टेडियम खचाखच भरा है और हम इसका आनंद लेना चाहते हैं। 

भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

पाकिस्तान की प्लेइंग 11: 

अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

यह भी पढ़ें: 

भारत-पाक मैच से पहले रवि शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया के लिए चुनौती

भारत की जीत के लिए फैंस ने संभाला मोर्चा, देश में जगह-जगह हो रहे हवन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement