Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: पाकिस्तान से हार के बाद टीम इंडिया में हुए हैं ये पांच बड़े बदलाव, टी20 वर्ल्ड कप के बाद बदल चुका है बहुत कुछ

IND vs PAK: पाकिस्तान से हार के बाद टीम इंडिया में हुए हैं ये पांच बड़े बदलाव, टी20 वर्ल्ड कप के बाद बदल चुका है बहुत कुछ

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग एक साल बाद होगा टी20 मुकाबला।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: August 28, 2022 14:52 IST
IND vs Pak, Asia Cup 2022, Indian Cricket team- India TV Hindi
Image Source : BCCI Indian Cricket Team

Highlights

  • भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी भिड़ंत
  • करीब एक साल बाद दोनों टीमें होंगी आमने-सामने
  • एशिया कप में भारत का रिकॉर्ड है बेहतर

IND vs PAK: एशिया कप 2022 की शुरुआत शनिवार को अफगानिस्तान और श्रीलंका के मैच के साथ हो चुकी है। लेकिन छह टीमों वाले इस टूर्नामेंट में सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले मुकाबले पर टिकी हुई है। दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ग्रुप ए का यह मुकाबला खेला जाएगा। सात बार की चैंपियन और गत विजेता टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार को भुलाकर नए सिरे से जीत के साथ विजयी आगाज करने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम को भले ही पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन तब से लेकर अब तक टीम में कई बड़े बदलाव हो चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया में हुए पांच ऐसे ही बड़े बदलाव पर...

रोहित बने टीम के कप्तान

भारतीय टीम में एक साल काफी कुछ बदल गया है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव टीम मैनेजमेंट को लेकर हुआ है। टीम की कप्तानी अब रोहित शर्मा के हाथों में है तो वहीं कोचिंग राहुल द्रविड़ के पास है। जबकि पिछले साल विराट कोहली कप्तान और रवि शास्त्री टीम के मुख्य कोच थे। इनके अलावा टीम के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव हुए हैं।

बल्लेबाजी का तरीका:

टीम इंडिया ने अपने खेलने के तरीके में बड़ा बदलाव किया है, जो हाल के दिनों में अलग-अलग सीरीज में देखने को भी मिला है। भारतीय बल्लेबाज अब तेजी से रन बनाने की नीति पर काम कर रहे हैं। इसके तहत टीम विकेट की परवाह ना करते हुए शुरुआत से ही तेजी से रन बनाना जारी रखेगी। टीम को इससे फायदा भी हुआ है और वह बड़े स्कोर बनाने में सफल रही है।

सूर्या का उदय

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से तेजी से टीम में अपनी जगह बनाई है। दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या इस वक्त आईसीसी की बल्लेबाजों की टी20 रैंकिग में दूसरे स्थान पर हैं और मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में भी हैं। जबकि पिछले साल वह अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगे थे। वर्ल्ड कप के बाद से सूर्या ने 15 मैचों में 180 की स्ट्राइक रेट और 35 की औसत से 491 रन बनाए हैं।

भुवी और चहल की वापसी:

भारतीय टीम के लिहाज से अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का फॉर्म मे वापसी करना सबसे बड़ी राहत की बात है। स्विंग के किंग कहे जाने वाले भुवी पिछले साल अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे, लेकिन इस बार वह अपनी लय में नजर आ रहे हैं। भुवी वर्ल्ड कप के बाद से करीब सात की इकोनॉमी से 23 विकेट ले चुके हैं। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल जिन्हें पिछले साल टीम में जगह नहीं मिली थी, उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप के बाद 7 की इकोनॉमी से 16 विकेट झटके हैं।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का साथ

भारतीय टीम में पिछले काफी समय से बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी के कमी नजर आ रही थी और पिछले साल वर्ल्ड कप में भी इसका असर देखने का मिला था। लेकिन इस बार अर्शदीप सिंह के रूप में टीम को एक शानदार बाएं हाथ का गेंदबाज मिला है। आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे अर्शदीप सटीक लाइन लेंथ के साथ-साथ डेथ ओवर में रनों की रफ्तार पर लगाम लगाए रखने में माहिर हैं।

खेल की अन्य खबरें भी पढ़ें

IND vs PAK: विराट कोहली आज पाकिस्तान के खिलाफ लगाएंगे अनोखा शतक, मैदान पर उतरते ही रचेंगे इतिहास

Asia Cup 2022: टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कोरोना से उबरे कोच द्रविड़

ASIA CUP 2022: पाकिस्तान के लिए बजी खतरे की घंटी, विराट का फॉर्म में वापसी करना लगभग तय

IND vs PAK: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान मैच से पहले बताई रणनीति, विराट की फॉर्म, प्लेइंग XI समेत कई मुद्दों पर की बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement