Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: 15 साल पहले जब पहली बार T20I में हुआ था भारत-पाकिस्तान का सामना, टीम इंडिया ने 3-0 से जीत लिया था मैच

IND vs PAK: 15 साल पहले जब पहली बार T20I में हुआ था भारत-पाकिस्तान का सामना, टीम इंडिया ने 3-0 से जीत लिया था मैच

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 9 बार टी20 फॉर्मेट में भिड़ंत हुई है। टीम इंडिया ने 7 मुकाबले जीते हैं तो पाकिस्तान सिर्फ दो बार ही जीत पाया है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Aug 27, 2022 17:49 IST, Updated : Aug 27, 2022 17:49 IST
टी20 वर्ल्ड कप 2007 में...
Image Source : TWITTER टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत-पाक लीग मैच के बाद की तस्वीरें

Highlights

  • टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था पहला T20I मैच
  • 15 सालों में 9 बार इस फॉर्मेट में आमने-सामने भिड़े हैं भारत और पाकिस्तान
  • 28 अगस्त को एशिया कप 2022 में 10वीं बार दोनों के बीच होगी भिड़ंत

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को एक दूसरे से भिड़ेंगी। एशिया कप का यह 15वां संस्करण यूएई में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 2016 के बाद दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में हो रहा है। 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी। इसके अलावा अभी तक दोनों टीमें कुल 9 बार क्रिकेट के सबसे छोटे इंटरनेशनल प्रारूप में एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं। वहीं एशिया कप में कुल 14 बार अभी तक दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है। इन दोनों ही मामलों में भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार टी20 इंटरनेशनल में 2007 टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी। यह पहला टी20 वर्ल्ड कप था और भारतीय टीम एमएस धोनी की अगुआई में विश्व चैंपियन बनी थी। इस वर्ल्ड कप में लीग राउंड के बाद दूसरी बार फाइनल में भी भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था। इन दोनों मैचों में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। उसी टूर्नामेंट में पहली बार दोनों टीमें इस फॉर्मेट में लीग स्टेज में भिड़ी थीं। तब से अब तक 15 साल में दोनों टीमें 9 बार भिड़ चुकी हैं।

भारत ने 3-0 से जीता था पहला मुकाबला

भारत और पाकिस्तान का जब पहली बार टी20 फॉर्मेट में आमना-सामना हुआ था तो हर क्रिकेट फैन काफी उत्सुक था। होता भी क्यों ना पहली बार जो सबसे छोटे फॉर्मेट में दो चिर-प्रतिद्वंद्वीय आमने-सामने थे। वैसे तो हमेशा इन दोनों टीमों के मुकाबले से पहले रोमांच चरम पर होता है लेकिन उस दिन एक अलग ही उत्सुकता थी। हर किसी को कांटे की टक्कर की उम्मीद थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। मुकाबला अंत में टाई हुआ और फिर सामने आया ऐसा नियम जो इससे पहले शायद क्रिकेट में कभी नहीं देखा गया था। वो नियम था बॉलआउट का, जिसमें भारतीय टीम ने 3-0 से बाजी मारी थी।

Asia Cup, IND vs PAK: एशिया कप में 8 साल से भारत को नहीं हरा पाया पाकिस्तान, जानें वो सभी मौके जब टीम इंडिया ने मारी बाजी

उथप्पा, भज्जी और सहवाग की तिकड़ी ने पाकिस्तान को हराया

14 सितंबर 2007 को डरबन के किंग्समेड में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने कहर बरपाया और सिर्फ 8 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा दिया। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन बना पाई थी। रॉबिन उथप्पा ने अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा एमएस धोनी ने 31 गेंदों में 33 रन से अधिक रन बनाए थे। मोहम्मद आसिफ के अलावा शाहिद अफरीदी ने भी दो विकेट अपने नाम किए थे।

अब बारी थी गेंदबाजों की और गेंदबाजों ने भी अपना जलवा बिखेरा और पाकिस्तान की टीम भी 141 रन पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला टाई हो गया। फिर बारी थी बॉल आउट की जिसमें गेंदबाजों को गेंद स्टंप पर मारनी थी। दोनों टीमों को स्टंप पर गेंद मारने के लिए पांच खिलाड़ियों को चुनना था। धोनी ने वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, एस श्रीसंत और इरफान पठान को चुना। शोएब मलिक ने उमर गुल, यासिर अराफात, शाहिद अफरीदी, सोहेल तनवीर, और मोहम्मद आसिफ को चुना। भारत के लिए सहवाग, भज्जी और उथप्पा ने अपने-अपने प्रयास में गेंद को स्टंप पर मारा था। वहीं पाकिस्तान की तरफ से अराफात, गुल और अफरीदी अपने-अपने प्रयास में फेल हो गए। भारत इस तरह 3-0 से यह मैच जीत गया।

कैसा है दोनों टीमों के बीच का T20I रिकॉर्ड?

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 7 मौकों पर जीत अपने नाम की है, वहीं पाकिस्तान सिर्फ दो बार ही जीत दर्ज कर पाई है। आखिरी बार दोनों टीमें 24 अक्टूबर 2021 को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दुबई में ही भिड़ी थीं जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। अब एशिया कप 2022 में टीम इंडिया पिछली हार का हिसाब चुकता करन के लिए उसी दुबई के मैदान पर उतरेगी जहां 10 महीनों पहले उसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement