Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत-पाकिस्तान मैच के रिजर्व डे पर बवाल, बोपन्ना को फाइनल में मिली हार; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें एकसाथ

भारत-पाकिस्तान मैच के रिजर्व डे पर बवाल, बोपन्ना को फाइनल में मिली हार; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें एकसाथ

भारत और पाकिस्तान के मैच को रिजर्व डे देने पर बवाल हो रहा है तो रोहन बोपन्ना का यूएस ओपन टाइटल जीतने का सपना टूट गया। देखते हैं खेल की ऐसी ही 10 बड़ी खबरें:-

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Sep 09, 2023 12:06 IST, Updated : Sep 09, 2023 13:04 IST
Sports Top 10 News
Image Source : INDIA TV Sports Top 10 News

खेल की दुनिया में शुक्रवार से शनिवार तक यानी 8 और 9 सितंबर की सुबह तक काफी हलचल रही। एशिया कप 2023 में अब भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपर 4 के मैच को रिजर्व डे देने पर बवाल छिड़ गया है। वहीं टेनिस की दुनिया में भारतीय फैंस के हाथ निराशा लगी और यूएस ओपन के मेन्स डबल्स फाइनल में रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। खेल की दुनिया की ऐसी ही 10 बड़ी खबरें एकसाथ देखते हैं:-

यह हैं खेल की 10 बड़ी खबरें

भारत-पाकिस्तान मैच के रिजर्व डे पर भड़के श्रीलंका और बांग्लादेश के कोच

श्रीलंका के कोच क्रिस सिल्वरवुड और बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरासिंघा ने भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए ‘रिजर्व’ दिन रखने के एकतरफा फैसले पर नाराजगी व्यक्त की। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने घोषणा की थी कि अगर 10 सितंबर को बारिश ने खलल डाला तो भारत बनाम पाकिस्तान मैच 11 सितंबर को फिर से शुरू हो सकता है। जबकि टूर्नामेंट के अन्य मैचों के लिए कोई ‘रिजर्व’ डे नहीं रखा गया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कोच की बात को नकारा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए एक ‘रिजर्व’ दिन रखने के एसीसी के फैसले को सर्वसम्मति से लिया निर्णय बताया। इससे पहले बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने शुक्रवार को इस फैसले पर नाराजगी व्यक्त की थी और श्रीलंकाई कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भी ‘सुपर फोर’ मुकाबले की पूर्व संध्या पर हैरानी व्यक्त की थी। लेकिन अपने कोच की टिप्पणी को नकारते हुए बीसीबी ने घोषणा करते हुए कहा कि एहतियाती कदम के लिए ‘सुपर फोर’ चरण में भाग लेने वाली सभी चारों टीमों से इसके लिए सर्वसम्मत मंजूरी मिल गई थी।

यूएस ओपन के फाइनल में हारी बोपन्ना-एबडन की जोड़ी

यूएस ओपन के मेन्स डबल्स फाइनल में भारतीय स्टार रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडन की जोड़ी को इंग्लैंड के जो साल्सबरी और अमेरिका के राजीव राम ने 6-2, 3-6, 4-6 से मात दी। इसी के साथ बोपन्ना का यूएस ओपन का ग्रैंडस्लैम टाइटल जीतने का सपना टूट गया।

यूएस ओपन के फाइनल में जोकोविच और मेदवेदेव की भिड़ंत

यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना डैनिल मेदवेदेव से होगा। मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में कार्लोस अल्कारेज को हराया। वहीं जोकोविच ने अमेरिका के बेन शेल्टन को आसानी से हराकर खिताबी मुकाबले के लिए टिकट पक्का किया।

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को धोया

चार मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 8 विकेट से धो दिया। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए मलान, स्टोक्स, बटलर और लिविंगस्टोन के अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने 291 रन बनाए थे। जवाब में कीवी टीम के लिए डैरिल मिचेल ने नाबाद 118 और ओपनर डेवोन कॉन्वे ने नाबाद 111 रन बनाकर टीम को 45.4 ओवर में आसान जीत दिला दी।

करुण नायर ने किया काउंटी का रुख

भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट खेलने वाले और ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज करुण नायर ने अब काउंटी की ओर रुख किया है। वह मौजूदा सत्र में काउंटी चैम्पियनशिप के बचे हुए तीन मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं। नायर ने इंग्लिश काउंटी टीम नार्थम्पटनशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। 31 वर्षीय करुण नायर नॉर्थम्पटनशायर में सैम वाइटमैन की जगह लेंगे जो अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। 

इंग्लैंड के बैक रूम स्टाफ में शामिल हुए एंड्रयू फ्लिंटॉफ 

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर रहे एंड्रयू फ्लिंटॉफ पिछले साल हुई भयंकर दुर्घटना के बाद पहली बार कैमरे के सामने नजर आए। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे के दौरान उनको बकेट हैट में देखा गया। उन्हें ड्रेसिंग रूम की बालकनी में कोचिंग स्टाफ से बात करते हुए भी देखा गया।

नेमार ने तोड़ा पेले का रिकॉर्ड

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने तीन बार के विश्व कप विजेता और महान फुटबॉलर पेले का एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। वह अब ब्राजील के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। नेमार ने यह उपलब्धित बोलिविया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में 61वें मिनट में गोल करके हासिल की। अमेजन शहर के बेलेम में इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने 78वां गोल दागा जिससे वह पेले के 77 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में सफल रहे। ब्राजील ने इस विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में 5-1 से जीत दर्ज की। नेमार ने मैच में टीम के लिए चौथा और पांचवां गोल दागा। अब उनके कुल 79 गोल हो गए हैं।

केएल राहुल ने की विकेटकीपिंग प्रैक्टिस

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में होने वाले सुपर 4 के मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी आई। लंबे समय से इंजर्ड केएल राहुल अब वापसी के लिए लगभग तैयार नजर आ रहे हैं। गुरुवार को जहां उन्होंने जमकर बल्लेबाजी प्रैक्टिस की थी। वहीं शुक्रवार को उनके विकेटकीपिंग प्रैक्टिस करने की भी जानकारी मिली। यानी पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच में वह विकेट के पीछे नजर आ सकते हैं।

19 साल बाद कोलंबो में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान की टीमें 19 साल बाद कोलंबो में एक दूसरे का सामना करेंगी। इससे पहले साल 2004 में इस मैदान पर एशिया कप में ही दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। उस मुकाबले में हालांकि पाकिस्तान ने 59 रनों से जीत दर्ज की थी। यानी अब 19 साल बाद टीम इंडिया बदला लेने की ओर देख सकती है। एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement