Highlights
- भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 स्टेज में मैच आज
- रवींद्र जडेजा चोटिल होकर एशिया कप से हो चुके हैं बाहर
- आवेश खान का खेलना भी मुश्किल
IND vs PAK, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में सुपर 4 स्टेज के मुकाबले शुरू हो चुके है। आज दूसरे मुकाबले में एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी। यह मुकाबला भी दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में पांच विकेट से हराया था और वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए अपने इस चिर-प्रतिद्वंदी पर दबदबा कायम रखना चाहेगी। हालांकि भारतीय टीम के सामने मैच से पहले ही कई चुनौतियां खड़ी हो चुकी हैं। रोहित शर्मा के लिए इनसे निपटना आसान नहीं होगा क्योंकि यह चुनौती पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI उतारने की है।
जडेजा की जगह अक्षर की जगह पक्की
दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जबकि तेज गेंदबाज आवेश खान भी बुखार से जूझ रहे हैं और उनका खेलना भी मुश्किल है। जबकि ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप के शुरू को दोनों मुकाबले में टीम का हिस्सा थे। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के मैच में टीम इंडिया के पास क्या-क्या विकल्प हैं। रवींद्र जडेजा के बाहर होने से टीम को तिहरा झटका लगा है। जडेजा स्पिन ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान देते हैं। इसके अलावा वह टीम को बाएं हाथ से बल्लेबाजी का विकल्प भी देते हैं, जो काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में यहां जडेजा की कमी कोई पूरी कर सकता है तो वो हैं अक्षर पटेल। 28 साल के अक्षर भी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और स्पिन ऑलराउंडर हैं, यही वजह है कि जडेजा के चोटिल होने के बाद उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया गया है और उनका खेलना लगभग तय है।
आवेश की जगह पंत को मिल सकती है एंट्री
अब बात करते हैं आवेश खान के विकल्प की तो यहां टीम के पास तेज गेंदबाजी में अधिक विकल्प नहीं है। ऐसे में टीम या तो अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतर सकती है या फिर बल्लेबाज को उतार सकती है। ऐसे में टीम के पास ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई के रूप में विकल्प मौजूद हैं।
पांच गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारत
अब बात करते हैं टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन और संभावित एकादश की। केएल राहुल को एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने की जिम्मेदारी मिल सकती है। चोट से वापसी के बाद भले ही राहुल अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें आगे भी मौके देना जारी रखेगा। वहीं मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की जगह भी पक्की है। हार्दिक टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में बने रहेंगे तो वहीं दिनेश कार्तिक भी फिनिशर की भूमिका में अपनी जगह पर कायम रहेंगे। ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है और उन्हें आवेश की गैरमौजूदगी में टीम में जगह मिल सकती है। वहीं अक्षर पटेल को जडेजा की जगह रखा जाना तय है। इनके अलावा गेंदबाजी आक्रमण भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल की तिकड़ी की जगह भी पक्की है।
क्या हो सकती हैं टीम इंडिया की प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा (चोटिल होकर बाहर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, अक्षर पटेल
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर