India vs New Zealand : टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की टीम इंडिया में एक बार फिर से वापसी हो चुकी है। पिछले लंबे अर्से से वे भारतीय टीम से बाहर थे, लेकिन इसका कारण प्रदर्शन नहीं था, बल्कि वे कई बार इंजरी का शिकार हो चुके हैं, इसलिए टीम से बाहर जाना पड़ता है। अब उनकी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में वापसी हो गई है। हालांकि पहला मैच बारिश के कारण वेलिंग्टन में हो ही नहीं पाया। मैच भले न हो पाया हो, लेकिन जब टीम इंडिया फुटबॉली खेलने का मजा ले रही थी, तो वॉशिंगटन सुंदर दूर खड़े थे, वे अपनी इंजरी को लेकर खासा सतर्क हैं, ताकि फिर से परेशानी में ना आ पाएं। हालांकि अब वे काफी ज्यादा आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं और उम्मीद की जानी चाहिए कि बचे हुए दो मैचों में वे टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले से अच्छा योगदान देंगे और टीम की जीत में बड़ी भूमिका अदा करेंगे।
वापसी के बाद क्या बोले वॉशिंगटन सुंदर
चोटिल होने के कारण एक साल से अधिक समय तक बाहर रहने के बाद टी20 टीम में वापसी करने वाले वाशिंगटन सुंदर का मानना है कि इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर में खेलने से उन्हें न्यूजीलैंड में चल रही लिमिटेड ओवरों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिल सकती है। पिछले एक साल के दौरान चोट के कारण ज्यादातर समय खेल से दूर रहने वाले वाशिंगटन सुंदर ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय मैचों में वापसी की। उन्हें न्यूजीलैंड के लिमिटेड ओवरों के दौरे में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती टी20 मैच बारिश के कारण रद्द होने से पहले कहा कि मैंने एनसीए में काफी समय बिताया है, चोटिल होने से पहले लंकाशर के लिए खेलने का अनुभव शानदार रहा था। मैंने फिटनेस के लिए अपने शरीर पर बहुत काम किया है, खासकर कंधे पर काफी ध्यान दिया है। ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने कहा कि न्यूजीलैंड मेरे पसंदीदा देशों में से एक है। यहां का मौसम और लोग वास्तव में शानदार हैं। जब से हम यहां आए हैं, हमने पैदल रेस्तरां और दुकान जाने का लुत्फ उठाया है। हम यहां अपनी निजता का आनंद ले रहे हैं।
फुटबॉल खेलते हुए मेरे पैर में चोट लग गई थी
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टी20 मैच के दौरान बारिश के बीच दोनों देशों के खिलाड़ी फुटबॉली का लुत्फ उठा रहे थे तब सुंदर वहां खड़े हो कर उसे देख रहे थे। सुंदर से जब पूछा गया कि वह क्यों नहीं खेल रहे है तब उन्होंने कहा कि छह साल पहले फुटबॉल खेलते हुए मेरे पैर में चोट लग गई थी, उसके बाद से मैं कभी फुटबॉल नहीं खेलता। फुटबॉल के अलावा भी कई चीजें है करने के लिए।