Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम में उमरान के आने से हो रहा ये बड़ा फायदा, बुमराह-शमी भी हो रहे थे नाकाम

टीम में उमरान के आने से हो रहा ये बड़ा फायदा, बुमराह-शमी भी हो रहे थे नाकाम

उमरान मलिक के आने से टीम इंडिया को एक बड़ा फायदा मिला है।

Written By: Deepesh Sharma
Published on: November 29, 2022 16:02 IST
Umran Malik- India TV Hindi
Image Source : AP उमरान मलिक

उमरान मलिक। मौजूदा समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक। उमरान के पास लगातार 150 की रफ्तार से तेज गेंद फेंकने की क्षमता है। उमरान आने वाले समय में भारतीय टीम के सबसे घातक गेंदबाज के तौर पर जाने जाएंगे। इसी बीच टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने उमरान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उमरान की टीम में आने से भारतीय गेंदबाजी युनिट को काफी मदद मिली है।    

अर्शदीप ने की उमरान की तारीफ

भारत की युवा तेज गेंदबाजी सनसनी अर्शदीप सिंह ने अपने साथी तेज गेंदबाज उमरान मलिक की सराहना करते हुए कहा कि उमरान अपनी तेज गेंदबाजी से मैदान में उनके लिए चीजें आसान बना रहे हैं। अर्शदीप और उमरान दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में अपना डेब्यू किया था। दोनों को एक साथ गेंदबाजी करने में मजा आया।

उमरान के साथ खेलना मजेदार- अर्शदीप

उन्होंने कहा, "मेरे लिए उमरान के साथ खेलना मजेदार अनुभव है। उमरान 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर मेरे लिए चीजें आसान बनाते हैं। हमें मैदान में और उसके बाहर अपनी साझेदारी पसंद है। उम्मीद करता हूं कि यह साझेदारी लंबे समय तक बनी रहेगी। मुझे नहीं लगता कि मेरी यात्रा आसान या चुनौतीपूर्ण है।"

अर्शदीप ने तीसरे वनडे से पहले कहा, "एक खिलाड़ी के तौर पर हम खेलने और प्रक्रिया का आनंद लेने पर ध्यान देते हैं और इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते कि क्या आसान है और क्या चुनौतीपूर्ण। जब हम अपना सर्वश्रेष्ठ करते हैं तो अच्छा लगता है। हम मैच दर मैच आगे बढ़ते हैं और इस बारे में नहीं सोचते कि मैं अगले साल यहां रहूंगा या नहीं।" अर्शदीप ने भारत के लिए 21 टी20 खेले हैं और 33 विकेट लिए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement