Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स का दिखा ऐसा जादू, टूट गया 55 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs NZ टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स का दिखा ऐसा जादू, टूट गया 55 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक स्पिन गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला है, जिसमें अब तक 71 विकेट इस सीरीज में स्पिनर्स ने हासिल किए हैं। इसी के साथ 55 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी टूट गया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: November 02, 2024 18:09 IST
India vs New Zealand Mumbai Test Match- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में टूटा 55 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसके दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए थे। वहीं उनके पास अब कुल बढ़त 143 रनों की हो गई थी। इस टेस्ट सीरीज में अब तक स्पिनर्स का काफी बोलबाला देखने को मिला है, जिसके चलते 55 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी टूट गया। बेंगलुरु टेस्ट में जरूर तेज गेंदबाज थोड़ा प्रभावशाली दिखे थे लेकिन इसके बाद पुणे और अब मुंबई दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में स्पिनर्स अपना कमाल दिखाने में कामयाब हुए हैं।

भारत में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स ने हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट

मुंबई टेस्ट मैच में अब तक पिच से स्पिन गेंदबाजों को जमकर मदद मिलते हुए देखने को मिली है, जिसके चलते भारत में अब तक खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ये एक ऐसी सीरीज बन गई है, जिसमें स्पिन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा अब तक 71 विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले साल 1969 में ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 69 विकेट स्पिनर्स ने हासिल किए थे। अब तक इस टेस्ट सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए हैं, तो वहीं दूसरे नंबर पर 15 विकेट के साथ रवींद्र जडेजा और 13 विकेट के साथ मिचेल सेंटनर तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

भारत में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स ने इन सीरीज में हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट

भारत बनाम न्यूजीलैंड - 71 विकेट (साल 2024)

भारत बनाम न्यूजीलैंड - 69 विकेट (साल 1969)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 66 विकेट (साल 1956)

भारत बनाम न्यूजीलैंड - 65 विकेट (साल 1976)

भारत बनाम श्रीलंका - 64 विकेट (साल 1993)

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने मुंबई में किया कमाल, दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ा

VIDEO: टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में मारे 31 रन, फिर भी कैसे मिली UAE से हार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement