IND vs NZ 1st T20I Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 और वन डे सीरीज शुरू होने जा रही है। टी20 सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर यानी शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेला जाना है, इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। टीम इंडिया की कमान युवा हार्दिक पांड्या के हाथ में सौंपी गई है और कई युवा खिलाड़ियों को भी इस सीरीज के लिए मौका दिया गया है। भारतीय टीम टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली करारी शिकस्त की यादों को भुलाकर नए सिरे से सीरीज में जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया के लिए ये सीरीज आसान नहीं रहने वाली, इसलिए कोई भी रिस्क कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं उठाना चाहेंगे। सीरीज के लिए हेड कोच की जिम्मेदार वीवीएस लक्ष्मण के हाथों में हैं, क्योंकि राहुल द्रविड़ को विश्व कप के बाद कुछ दिन का आराम दिया गया है। इस बीच बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है और टीम इंडिया की तैयारियों को उसमें आसानी से समझा जा सकता है।
बीसीसीआई ने शेयर किया टीम इंडिया की तैयारियेां का वीडियो
बीसीसीआई की ओर से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी नेट्स में और खुले मैदान में भी बड़े स्ट्रोक खेलने की तैयारी करते हुए दिख रहे हैं। यंग ब्रिगेड पसीना बहा रही है और न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं पर हराने की तैयारी में दिख रही है। इस बीच खास बात ये भी है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक जो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, उसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी तो लग रहा है, लेकिन हेड टू हेड आंकड़े बहुत करीबी हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, उसमें 11 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं और नौ मैचों में न्यूजीलैंड की टीम विजयी रही है। एक मैच का रिजल्ट सामने नहीं आया है। यानी मुकाबला कांटे का होने जा रहा है।
युवा खिलाड़ियों के पास टीम में जगह बनाने का मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज इसलिए भी खास और अहम है, क्योंकि अब से करीब दो साल बाद यानी 2024 में फिर से टी20 विश्व कप होना है। इस साल खेले गए विश्व कप में जो खिलाड़ी टीम में अपनी जगह नहीं बना सके थे, उनके पास मौका होगा कि वे अगले विश्व कप के लिए भारतीय टीम में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की कर पाएं। इसमें बहुत सारे युवा खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। खास बात ये भी है कि अगले विश्व कप से पहले टीम इंडिया के कई बड़े और दिग्गज खिलाड़ी रिटायरमेंट का भी ऐलान कर सकते हैं और उनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों को ही जगह मिलेगी। मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की टीम भी तैयार है और उनकी काफी मजबूत टीम मैदान पर उतरेगी, ऐसे में टक्कर कांटे की होगी, इसमें बहुत ज्यादा शक नहीं होना चाहिए।