Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: शार्दुल-उमरान में से कौन खेलेगा अगला वनडे? जानिए कोच ने जवाब में क्या कहा

IND vs NZ: शार्दुल-उमरान में से कौन खेलेगा अगला वनडे? जानिए कोच ने जवाब में क्या कहा

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक में से किसी एक गेंदबाज को ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। टीम के कोच की बातों का इशारा समझें तो इसका फैसला वर्ल्ड कप की जरूरतों से ज्यादा मौजूदा परिस्थिति को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: January 20, 2023 20:25 IST
Umran Malik and Shardul Thakur- India TV Hindi
Image Source : GETTY Umran Malik and Shardul Thakur

टीम इंडिया को शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेलना है। रायपुर में होने वाले इस मुकाबले को लेकर भारतीय प्लेइंग इलेवन में पेंच फंसा हुआ है। बैटिंग ऑर्डर में कौन-कौन से बल्लेबाज मैदान में उतरेंगे तय है, पर असल समस्या गेंदबाजों को लेकर है। सीरीज के पहले वनडे में एक्सप्रेस बॉलर उमरान मलिक को ड्रॉप करके शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया था। लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे उमरान को बाहर बिठाने के टीम मैनेजमेंट के फैसले की आलोचना भी हुई थी। यही वजह है कि दूसरे मैच से पहले टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे बॉलिंग लाइनअप की तस्वीर साफ करने के लिए मीडिया के सामने आए।  

शार्दुल को क्यों खिलाया गया पहला वनडे?

Shardul Thakur

Image Source : AP
Shardul Thakur

गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने शुक्रवार को कहा कि शार्दुल ठाकुर को पहले वनडे में उमरान मलिक पर तरजीह देकर चुना गया क्योंकि वह भारतीय बल्लेबाजी में गहराई लाते हैं। उनके मुताबिक उमरान इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की प्लानिंग का हिस्सा बने रहेंगे। म्हाम्ब्रे ने कहा कि ठाकुर और मलिक दोनों ही अलग अलग तरीकों से टीम के लिये महत्व रखते हैं।

बॉलिंग कोच ने कहा, ‘‘ठाकुर को हमने बल्लेबाजी के कारण चुना। वह बल्लेबाजी में गहराई देते हैं। हम पिच देखेंगे और तभी इसके मुताबिक ही टीम कॉम्बिनेशन पर फैसला करेंगे। वह भारत के लिये अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।’’

उमरान को खिलाने कौन करेगा फैसला?

Umran Malik

Image Source : AP
Umran Malik

मलिक के बारे में महाम्ब्रे ने कहा, ‘‘जिस तरह से वह आगे बढ़ रहे हैं, उन्हें देखकर काफी खुशी होती है। रफ्तार भी मायने रखती है और इससे गेंदबाजी आक्रमण में एक अलग आयाम जुड़ता है। उन्हें खिलाने का फैसला पिच पर और टीम कॉम्बिनेश की जरूरत पर निर्भर करेगा।’’

वर्ल्ड कप में क्या होगी उमरान की भूमिका?

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में अब बमुश्किल 10 महीने का वक्त बाकी है। यह इस मेगा इवेंट के लिए टीम को अंतिम रूप देने का वक्त है। इस सवाल पर म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘‘जहां तक वर्ल्ड कप की बात है तो उमरान पूरी तरह रणनीति में शामिल है। वह टीम के लिये काफी अहम हैं।’’

अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट उमरान मलिक को वर्ल्ड कप से जुड़ी अपनी रणनीति का अहम हिस्सा मानता है तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच प्रैक्टिस देने की भी जरूरत होगी। फौरी जरूरतों के लिए उन्हें डगआउट में बिठाना बाद में बड़े मंच पर नुकसान पहुंचा सकता है।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement