Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: क्या नॉटआउट थे ऋषभ पंत? मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

IND vs NZ: क्या नॉटआउट थे ऋषभ पंत? मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीसरा टेस्ट मैच 25 रनों से हार गई। इस मुकाबले में ऋषभ पंत काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन उनका विकेट काफी विवादित रहा।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: November 03, 2024 15:01 IST
Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : PTI भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान ऋषभ पंत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को सिर्फ 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन किया और टीम इंडिया यह सीरीज 3-0 से हार गई। न्यूजीलैंड ने उन्हें इस सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। टीम इंडिया को जीत के लिए तीसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 147 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन भारतीय टीम 121 रन पर ही ऑलआउट हो गई। हालांकि इस मुकाबले में एक पल ऐसा आया था, जब लग रहा था कि टीम इंडिया यह मुकाबला जीत जाएगी। पंत ने यह उम्मीद जगाई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और पंत काफी विवादित तरीके से आउट हो गए। 

क्या ऋषभ पंत थे नॉटआउट?

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रन चेज के दौरान ऋषभ पंत ने 57 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और एक छक्का जड़ा। पंत जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा लगा कि वह भारतीय टीम को इस मुकाबले जीत दिला सकते हैं। उन्हें इस मैच में एजाज पटेल ने आउट किया। दरअसल पंत ने एजाज पटेल की गेंद पर डिफेंस करना चाहा और वह आगे की ओर बढ़े। जहां गेंद उनके पैड पर आकर लगी और उस गेंद को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने कैच कर लिया।

न्यूजीलैंड की टीम ने इस गेंद के बाद काफी जोर से अपील की, लेकिन अंपायर ने पंत को नॉटआउट दे दिया। इसके बाद कीवी कप्तान टॉम लैथम ने रिव्यू ली। जहां साफ नहीं हो सका कि गेंद पैड से लगी है या बल्ले से। थर्ड अंपायर ने काफी देर तक इस गेंद पर चेक किया और आखिर में वह भी किसी फैसले पर सही से नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने ग्राउंड अंपायर को कहा कि वह पंत को आउट दें। इसके बाद अंपायर के इस फैसले से पंत समेत सभी भारतीय फैंस काफी हैरान नजर आए। रोहित शर्मा ने भी इस मुद्दे लो करे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की है।

रोहित शर्मा ने कही ये बात

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर हम कुछ कहते हैं तो इसे अच्छी तरह से नहीं लिया जाएगा, लेकिन अगर कोई निर्णायक साफ नहीं है, तो मैदान पर लिया गया फैसला बरकरार रहना चाहिए। वह फैसला हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था। रोहित शर्मा के इस बयान से साफ हो गया कि वह अंपायर से फैसले से खुश नहीं हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भी एक्स पर पोस्ट किया है। जहां उन्होंने लिखा कि जब गेंद बल्ले और पैड के करीब ले होकर गुजरती है तो स्निको शोर को पकड़ लेता है। ऐसे में हॉटस्पॉट होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

WTC अंक तालिका में भारत को हुआ भारी नुकसान, छिन गया नंबर 1 का ताज

IND vs NZ: 24 सालों के बाद टीम इंडिया को मिली ऐसी शर्मनाक हार, रोहित की कप्तानी में देखना पड़ा ये दिन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement