IND vs NZ T20I Series : टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में चार टीमें पहुंची थीं। पहले ग्रुप से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पहुंचीं, वहीं दूसरे ग्रुप से भारत और पाकिस्तान ने अपनी जगह बनाई थी। अब इसमें टीमें कम हो गई हैं। पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया और उसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने दस विकेट से शर्मनाक हार पकड़ा दी। यानी अब 13 नवंबर को टी20 विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा तो पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने होंगी और जो टीम इस मैच को जीतेगी, वे टी20 की नई चैंपियन होगी।
न्यूजीलैंड पहली बार खिताब जीतने के काफी करीब
भारत और न्यूजीलैंड का टी20 विश्व कप जीतने का सपना अब अधूरा ही रह गया है, दोनों टीमें इससे महज दो कदम की दूरी पर थीं, लेकिन पहले ही कदम पर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ गया है। न्यूजीलैंड की टीम तो पहली बार खिताब जीतने के मुहाने पर थी, लेकिन टीम फाइनल तक में एंट्री नहीं कर पाई। टीम इंडिया ने साल 2007 में पहली बार टी20 विश्व कप जीता था, लेकिन उसके बाद से अब तक सात टी20 विश्व कप हो चुके हैं, लेकिन अभी तक एक भी बार भारतीय टीम इसे जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है। इस बार भी सेमीफाइनल से ही भारतीय टीम की छुट्टी हो गई है। अब सेमीफाइन में हारने वाली दोनों टीमों यानी भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज खेली जाएगी। टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल 13 नवंबर को होगा और इसके तुरंत बाद भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज शुरू हो जाएगी।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल इस तरह से है
टीम इंडिया अब तीन टी20 और तीन वन डे मैचों के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को खेला जाएग और आखिरी मैच 22 नवंबर को होगा। इसके बाद वन डे सीरीज होगी, जिसका पहला मैच 25 नवंबर को होगा और आखिरी मैच 30 नवंबर को होगा। इस बीच सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है, वहीं वन डे सीरीज के लिए शिखर धवन के हाथ में कमान होगी। साथ ही खास बात ये है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे स्टार कहे जाने वाले खिलाड़ी इस सीरीज में आराम करते हुए नजर आएंगे। टी20 मैचों की सीरीज भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे, वहीं वन डे सीरीज सुबह सात बजे से शुरू होगी।