IND vs NZ 1st ODI Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम ने अभी 15 जनवरी को ही आखिरी मैच खेला था और उसके तीन दिन बाद ही एक बार फिर से मैदान में उतरने की तैयारी है। श्रीलंका के खिलाफ जो सीरीज खेली गई थी, उसके बाद भारतीय टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। केवल केएल राहुल और अक्षर पटेल टीम में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों की शादी है, इसलिए खुद ही इन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी। इस बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है, क्योंकि दो मैच विनर प्लेयर्स के ना होने से बदलाव तो करना ही पड़ेगा। हालांकि इस बीच भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा के सामने एक नई मुश्किल खड़ी होती हुई दिख रही है, क्योेंकि इन दो खिलाड़ियों के अलावा एक और खिलाड़ी ऐसा है, जो पहले मैच से बाहर रह सकता है।
श्रेयस अय्यर की बैक में दिक्कत की खबर, सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में शुमार श्रेयस अय्यर वैसे तो अच्छा खेल दिखा रहे हैं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में उनका बल्ला उस तरह से नहीं बोला, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने शानदार और कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। सीरीज के पहले दो मैचों में उन्होंने 28 रन की पारियां खेलीं और तीसरे मैच में वे 38 रन बनाकर आउट हो गए। अब पता चला है कि श्रेयस अय्यर की बैक में कुछ दिक्कत है, इसलिए वे शायद पहला मैच मिस कर जाएं। पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रेयस अय्यर अगर अपने बैक इशू के कारण पहले मैच से बाहर रहते हैं तो सूर्य कुमार यादव को पहले वन डे में मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर सूर्य कुमार यादव को तीनों मैचों में मौका मिला तो वे अपना खेल दिखा सकते हैं और उसके बाद उनकी जगह टी20 की तरह वन डे में भी पक्की हो सकती है। हालांकि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट की ओर से श्रेयस अय्यर के बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है। अगर वे फिट होते हैं तो फिर वे ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए। माना जा रहा है कि जब कप्तान रोहित शर्मा बुधवार को टॉस के लिए मैदान पर आएंगे, तभी इस बारे में साफ हो पाएगा।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या की होगी वापसी, बाकी भी बदलाव संभव
श्रेयस अय्यर की मौजूदगी में सूर्य कुमार यादव को भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा, इसकी संभावना काफी कम है। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वन डे में उपकप्तान हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया था, इसलिए सूर्या का नंबर आ गया, लेकिन इस सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पांड्या एक बार फिर से वापसी करेंगे। लेकिन सवाल इतना जरूर रहेगा कि केएल राहुल की गैरमौजूदगी में विकटकीपिंग की जिम्मेदारी कौन निभाएगा। वैसे तो इसमें पहला नाम इशान किशन का आता है, लेकिन इशान किशन प्लेइंग इलेवन में होंगे तो फिर ओपनिंग कौन करेगा। क्या पहले की ही तरह कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे और इशान किशन को मिडल आर्डर में खेलना होगा। या फिर कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने कुछ और सोच रखा है। सवाल बहुत सारे हैं, लेकिन इन सभी का जवाब कप्तान रोहित शर्मा टॉस के वक्त ही देंगे तभी सारे खुलासे होंगे।