Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: एमएस धोनी से आगे निकले ऋषभ पंत, अर्धशतक के दमपर टॉप 3 में मारी एंट्री

IND vs NZ: एमएस धोनी से आगे निकले ऋषभ पंत, अर्धशतक के दमपर टॉप 3 में मारी एंट्री

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 36 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है। पंत की शानदार पारी के कारण भारतीय टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंच सकी।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: November 02, 2024 13:04 IST
Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : PTI ऋषभ पंत

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने हराया है। वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई और वह 235 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करने के लिए आई। जहां भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 60 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के कारण एक खास लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे कर दिया है।

एमएस से आगे निकले पंत

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 59 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। उन्होंने 101.69 की स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 2 छक्के जड़े। इस पारी के दमपर उन्होंने एमएस धोनी को एक खास लिस्ट में पीछे कर दिया। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 100+ की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब पंत तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उनके नाम 5 बार 100+ की स्ट्राइक रेट से टेस्ट क्रिकेट 50+ के स्कोर हैं। उन्होंने एक साथ एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और यशस्वी जयसवाल को पीछे किया है। इन तीन बल्लेबाजों ने 4 बार ही ऐसा किया है।

भारत के लिए टेस्ट में 100+ स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर 

  • 14 - वीरेंद्र सहवाग 
  • 13 - कपिल देव 
  • 5 - ऋषभ पंत
  • 4 - मोहम्मद अजहरुद्दीन 
  • 4 - एमएस धोनी
  • 4 - यशस्वी जयसवाल

पंत ने सिर्फ 36 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने सिर्फ 36 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। ऋषभ पंत ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला। पहले दिन 86 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में थी, लेकिन पंत ने काफी शानदार अंदाज में पारी को संभालते हुए गिल के साथ 96 रनों की साझेदारी की। गिल ने इस मैच में 90 रन बनाए। वह अपने शतक से सिर्फ 10 रन पीछे रह गए।

यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत ने ध्वस्त किया जायसवाल का बड़ा कीर्तिमान, न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका सबसे तेज अर्धशतक

पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम UAE से भी हारी, क्वॉर्टर फाइनल में जाने का सपना टूटा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement