Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: इस बल्लेबाज को टीम इंडिया का भविष्य मानते हैं शास्त्री, पूरी दुनिया में गूंज रहा नाम

IND vs NZ: इस बल्लेबाज को टीम इंडिया का भविष्य मानते हैं शास्त्री, पूरी दुनिया में गूंज रहा नाम

IND vs NZ: टीम इंडिया के एक बल्लेबाज की रवि शास्त्री ने जमकर तारीफ की है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Nov 27, 2022 17:11 IST, Updated : Nov 27, 2022 17:11 IST
Ravi Shastri
Image Source : PTI Ravi Shastri

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन मात्र 12.5 ओवरों के बाद बारिश के चलते ये मुकाबला पूरा ही नहीं हो पाया। टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट पर 89 रन था। इस मुकाबले का नतीजा भले ही ना निकला हो लेकिन टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। 

गिल की बैटिंग ने जीता शास्त्री का दिल  

भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के फैंस में पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री भी शामिल हो गए हैं। शास्त्री का मानना ​​है कि इस युवा बल्लेबाज में कुछ ‘खास’ है। गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने गुरुवार को शुरुआती मैच में 50 रन बनाए और शनिवार को बारिश की भेंट चढ़े दूसरे मैच में नाबाद 45 रन की पारी खेली। शास्त्री ने कहा, ‘‘उसे खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है। उसकी बल्लेबाजी में कुछ खास है। उसके पास शानदार टैलेंट है और वह लंबे समय तक टीम में बना रहेगा।’’

गिल में सफलता की भूख

उन्होंने कहा, ‘‘वह मेहनत करने से नहीं घबराता है और उसमें सफल होने की भूख बरकरार हैं। इस खेल से उसका काफी लगाव है और वह जमीन से जुड़ा हुआ है। ’’ भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने भी गिल की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘समय के साथ गिल के स्ट्राइक रेट में सुधार हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी उसका औसत 70 के आस-पास है। आप एक ऐसे खिलाड़ी को देख रहे है जो लगातार अपने खेल में सुधार कर रहा है।’’ 

रद्द हुआ सीरीज का दूसरा मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। महज 12.5 ओवर का खेल ही हैमिल्टन वनडे में देखने को मिला और मुकाबला रद्द कर दिया गया। पहला मैच 7 विकेट से जीतने वाली मेजबान कीवी टीम सीरीज में अब 1-0 से आगे है। आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया वो मैच जीत भी जाती है फिर भी सीरीज नहीं जीत पाएगी। अगर कीवी टीम वो मैच जीतती है तो भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ सकता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement