Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: आर अश्विन ने लपका दमदार कैच, गुस्से में आए नजर; देखें VIDEO

IND vs NZ: आर अश्विन ने लपका दमदार कैच, गुस्से में आए नजर; देखें VIDEO

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने एक कमाल का कैच लपका है। अश्विन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: November 02, 2024 17:51 IST
R Ashwin- India TV Hindi
Image Source : PTI आर अश्विन

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 171 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिरा दिए हैं। वहीं कीवी टीम के पास अब सिर्फ 143 रनों की लीड है। उम्मीद है कि तीसरे दिन टीम इंडिया पूरी तरह से यह मुकाबला अपने नाम कर ले। खेल के दूसरे दिन भी स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। जहां आर अश्विन ने तीन विकेट झटके। मैच की पहली पारी में अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिल सका था। यही कारण रहा कि वह हर विकेट के बाद काफी एग्रेसिव तरह से जश्न मना रहे थे।

अश्विन ने लपका शानदार कैच

अश्विन ने इस दौरान एक शानदार कैच भी लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने पोस्ट किया है। इस वीडियो में अश्विन का कैच काफी कमाल का नजर आ रहा है। फैंस भी अश्विन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मैच में न्यूजीलैंड ने सिर्फ 44 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद विल यंग और डेरिल मिचेल के बीच साझेदारी होने लगी। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़ लिए थे। तब ही रवींद्र जडेजा की गेंद पर डेरिल मिचेल ने डाउन द ग्राउंड एक शॉट खेला। गेंद हवा में गई और अश्विन काफी तेजी से गेंद का पीछा करने लगे। उन्होंने पीछे की ओर भागते हुए एक शानदार कैच लपक लिया और न्यूजीलैंड को 94 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा। कैच लेने के बाद भी अश्विन काफी गुस्से में नजर आए।

अश्विन के कैच का वीडियो

कैसा रहा दिन के खेल का हाल

दूसरे दिन के खेल के बारे में बात करें तो बाएं हाथ के स्पिनर अजाज पटेल ने पांच विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत को पहली पारी में 263 रन पर रोकने में सफल रहा। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 90 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन की तूफानी पारी खेली। भारत ने सुबह चार विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया और इन दोनों के प्रयासों से पहली पारी में 28 रन की बढ़त हासिल की थी। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 171 रनों के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद उनके पास कुल 143 रनों की बढ़त है। ऐसे में अब तीसरे दिन इस मैच के परिणाम के आने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

यह भी पढ़ें

RCB के साथ 2027 तक जुड़े रहेंगे विराट कोहली! IPL रिटेंशन के बाद दिए संकेत

रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड, मुंबई टेस्ट में कर दिया ये कमाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement