IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 18 जनवरी बुधवार से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह 17वीं वनडे द्विपक्षीय सीरीज होगी। इससे पहले कुल 16 सीरीज इन दोनों देशों के बीच खेली गई हैं जिसमें मुकाबला कांटे का रहा है। 16 में से 8 सीरीज टीम इंडिया जीती है तो 6 सीरीज कीवी टीम ने भी अपने नाम की हैं। वहीं दो बार सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है। लेकिन इन सब आंकड़ों के बीच सबसे खास बात यह है कि न्यूजीलैंड की टीम पिछले करीब 35 साल में भारतीय सरजमीं पर एक भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज टीम इंडिया के खिलाफ नहीं जीत पाई है।
न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय सरजमीं पर कुल 6 वनडे सीरीज टीम इंडिया के खिलाफ खेली हैं। खास बात यह है कि आज तक कीवी टीम को सफलता नहीं मिली है। न्यूजीलैंड ने पहली बार 1988-89 में भारत में वनडे सीरीज भारत के ही खिलाफ खेली थी। पहले मौके पर टीम इंडिया ने 4-0 से क्लीन स्वीप करते हुए कीवी टीम की मेहमान नवाजी की थी। वहीं आखिरी बार 2017-18 में कीवी टीम ने यहां इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। जिसमें भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली थी। अब देखना होगा कि क्या कीवी टीम अपने 35 साल पुराने रिकॉर्ड को बदल पाती है या नहीं।
भारत में कब-कब हारी न्यूजीलैंड की टीम?
- 1988-89: 4-0 से टीम इंडिया जीती
- 1995-96: 3-2 से टीम इंडिया जीती
- 1999: 3-2 से टीम इंडिया जीती
- 2010: 5-0 से टीम इंडिया जीती
- 2016-17: 3-2 से टीम इंडिया जीती
- 2017-18: 2-1 से टीम इंडिया जीती
अगर भारतीय टीम की बात करें तो टीम इंडिया ने कीवी टीम पर अपने घर में तो सभी 6 मौकों पर दबदबा बनाया है। वहीं दो बार उनको उनके घर में जाकर भी हराया है। अगर ओवरऑल दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड वनडे रिकॉर्ड पर नजर डालें तो, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 113 वनडे हुए हैं। भारतीय टीम ने 55 में जीत दर्ज की है तो कीवी टीम 50 मुकाबले जीती है। एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई हुआ है और कुल 7 मैच बेनतीजा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच यह 17वीं वनडे सीरीज होगी जो 18 जनवरी से 24 जनवरी तक खेली जाएगी। इसके तुरंत बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी होगी।