Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: क्या खिलाड़ियों के लिए खतरनाक है धर्मशाला की आउटफील्ड? शमी ने सबके सामने दिया ये करारा जवाब

IND vs NZ: क्या खिलाड़ियों के लिए खतरनाक है धर्मशाला की आउटफील्ड? शमी ने सबके सामने दिया ये करारा जवाब

Mohammed Shami: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे। मोहम्मद शमी ने धर्मशाला के मैदान पर 5 विकेट अपने नाम किए।

Written By: Mohid Khan
Published : Oct 23, 2023 12:26 IST, Updated : Oct 23, 2023 12:26 IST
mohammad shami
Image Source : GETTY धर्मशाला की आउटफील्ड पर शमी का बयान

Mohammed Shami Dharamshala Outfield: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले ही धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की आउटफील्ड पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे। टूर्नामेंट का 21वां मैच भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच इसी स्टेडियम में खेला गया। इससे पहले अफगानिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम इस मैदान के आउटफील्ड की आलोचना कर चुकी हैं। ऐसे में इस मैच के बाद भी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से स्टेडियम की आउटफील्ड के बारे में सवाल पूछा गया। 

धर्मशाला की आउटफील्ड पर शमी का बड़ा बयान

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने धर्मशाला की आउटफील्ड के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें आउटफील्ड से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि यह दोनों टीमों के लिए समान थी। लेकिन अगर यह और अच्छी होती तो बेहतर होता। शमी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आपने देखा ही है कि आउटफील्ड कैसा है। शिकायत कोई नहीं हैं क्योंकि दोनों टीमों के लिए समान हालात थे। मैदानकर्मियों को भी कुछ नहीं बोल सकते क्योंकि उनकी भी अपनी मजबूरियां हैं। कोई सवालिया निशाना लगाना सही नहीं है। स्थिति दोनों टीमों के लिए समान है, दोनों को इसी में खेलना था। भारत के बाहर भी उतार-चढ़ाव होते रहते हैं। हम गीले मैदान पर भी खेलते हैं। शिकायत नहीं है लेकिन जितना अच्छा मिलेगा उतना बेहतर होगा।

डेरिल मिशेल ने फील्डिंग पर कही ये बात

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को आउटफील्ड पर कई बार डाई लगाकर रन रोकते हुए देखा गया और टीम की ओर शतक जड़ने वाले डेरिल मिशेल ने कहा कि उन्होंने कुछ मानक स्थापित किए हैं और उस पर कायम रहना चाहते हैं। मिशेल ने कहा कि यह क्रिकेट खेलने के लिए एक खूबसूरत जगह है। आप पहाड़ों को देख सकते हैं और यह शानदार दिखता है। हमारी ब्लैक कैप्स टीम में कुछ मानक हैं कि आप टीम को मैच जिताने में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और इसमें सीमा रेखा पर कूदकर गेंद रोकना भी शामिल है। ऐसा करने में ब्लैक कैप्स के रूप में हमें खुद पर गर्व है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे, चाहे हम दुनिया में कहीं भी खेलें।

टीम इंडिया की लगातार 5वीं जीत

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी और न्यूजीलैंड को 273 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। 274 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने लक्ष्य को 48 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ये टूर्नामेंट में भारत की लगातार 5वीं जीत थी। 

(INPUT- PTI)

ये भी पढ़ें

World Cup 2023: विराट-रोहित के बीच छिड़ी नई 'जंग', वर्ल्ड कप 2023 में आखिर कौन मारेगा बाजी?

विराट कोहली का नया कीर्तिमान, ICC टूर्नामेंट्स में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement