Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: लॉकी फर्ग्यूसन का ‘देशभक्त’ रूप आया सामने, ‘करो या मरो’ के मुकाबले से पहले कह दी बड़ी बात

IND vs NZ: लॉकी फर्ग्यूसन का ‘देशभक्त’ रूप आया सामने, ‘करो या मरो’ के मुकाबले से पहले कह दी बड़ी बात

भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का एक ऐसा ‘देशभक्त’ रूप सामने आया जिससे क्रिकेट फैंस शायद पहले से परिचित नहीं होंगे।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published : Jan 31, 2023 19:59 IST, Updated : Jan 31, 2023 19:59 IST
Lockie Ferguson and Mitchell Snatner
Image Source : AP Lockie Ferguson and Mitchell Snatner

न्यूजीलैंड को सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल में भारत का सामना अहमदाबाद में करना है। इस मैच के नतीजे से सीरीज के विजेता का भी फैसला हो जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और कोई शक नहीं कि इतिहास में पहली बार भारत में बायलेटरल सीरीज जीतने की दहलीज पर खड़ी कीवी टीम अगले मुकाबले में पूरा जोर लगाएगी। न्यूजीलैंड की मौजूदा टीम में उसके सबसे अच्छे और असरदार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट शामिल नहीं हैं। उन्होंने पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लेने से मना कर दिया था। ऐसे में, टीम में मौजूद दूसरे तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पर ज्यादा जिम्मेदारी का होना लाजिमी है।

फर्ग्यूसन का देशभक्त रूप आया सामने

Lockie Ferguson

Image Source : AP
Lockie Ferguson

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को होने वाले आखिरी टी20 के प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में फर्ग्यूसन से जब इस हालात के बारे में सवाल पूछा गया तो वह एक देशभक्त के रूप में सामने आए। अपने कई साथी खिलाड़ियों द्वारा लुभावनी टी20 लीग खेलने के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छोड़ने के मसले पर फर्ग्युसन ने कहा कि अभी भी वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में देश के लिए खेलने की उनके अंदर काफी प्रेरणा है। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गप्टिल और जिमी नीशम ने पिछले साल अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छोड़ दिए ताकि दुनिया भर में टी20 लीग खेल सकें।

यह पूछने पर कि क्या इससे न्यूजीलैंड में टी20 क्रिकेट पर असर पड़ेगा, फर्ग्युसन ने कहा, ‘‘मेरे पास इसका जवाब नहीं है। लेकिन आपको उन खिलाड़ियों को समझना होगा जो करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं।’’ लेकिन मुझे पता है कि वे अभी भी न्यूजीलैंड के लिए खेलना चाहते हैं। इसके लिए संतुलन बनाने की जरूरत है। मेरे से ऊपर बैठे लोग इस पर काम करेंगे। एक खिलाड़ी के नजरिए से देखें तो हमें न्यूजीलैंड के लिये खेलना पसंद है।’’

फर्ग्यूसन को पांड्या में मिली विलियमसन की झलक  

पिछले साल आईपीएल में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिये खेलने वाले फर्ग्युसन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, ‘‘पहले ही दिन से मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। वह केन विलियमसन की तरह हैं जिनके पास हर खिलाड़ी के लिये समय है। वह भारत के लिये अच्छा खेल रहे हैं और एक असाधारण कप्तान हैं।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement