IND vs NZ 2nd ODI Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर भी किया कब्जा
IND vs NZ 2nd ODI Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर भी किया कब्जा
IND vs NZ 2nd ODI Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला गया। यह यहां का पहला इंटरनेशनल मुकाबला था।
Written By : Priyam SinhaEdited By : Rishikesh SinghPublished : Jan 21, 2023 11:49 IST, Updated : Jan 21, 2023 18:33 IST
IND vs NZ 2nd ODI Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। रायपुर के स्टेडियम में पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच का आयोजन हुआ। इस मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। कीवी टीम के खिलाफ भारत की घर पर यह लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीत है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम 108 पर सिमट गई थी वहीं भारत ने 20.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल करा और मैच 8 विकेट से जीत लिया।
IND vs NZ 2nd ODI Highlights: देखें दूसरे वनडे की हाइलाइट्स
Auto Refresh
Refresh
Jan 21, 20236:27 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
भारत ने जीती सीरीज
रायपुर वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने 109 रनों के आसान लक्ष्य को महज 20.1 ओवर में ही चेज कर लिया। शुभमन गिल 40 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं रोहित शर्मा ने 50 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली।
Jan 21, 20236:18 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
विराट कोहली आउट
भारतीय टीम जीत से सिर्फ 11 रन दूर है कि विराट कोहली 11 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। टीम इंडिया ने 98 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया। कोहली ने 8 गेंदों पर 11 रन बनाए और सेंटनर का शिकार बने।
Jan 21, 20235:59 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
रोहित शर्मा 51 पर आउट
रोहित शर्मा अर्धशतक पूरा करने के बाद 50 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेलकर आउट हो गई। शिप्ली ने टीम इंडिया को 72 के स्कोर पर पहला झटका दिया। भारत को जीत के लिए अब 37 और रनों की जरूरत है।
Jan 21, 20235:53 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
रोहित ने ठोकी फिफ्टी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 47 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया का स्कोर भी 13 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 71 रन है।
Jan 21, 20235:35 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
भारत का स्कोर 50 पार
टीम इंडिया ने 9.4 ओवर में अपना स्कोर बिना किसी विकेट के 50 के पार पहुंचा दिया है। भारत को रायपुर में मैच के साथ सीरीज जीतने के लिए महज 109 रनों की जरूरत है।
Jan 21, 20235:24 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
भारत की अच्छी शुरुआत
भारतीय टीम ने 109 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरुआत की है। कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथी ओपनर शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 29 रन है।
Jan 21, 20234:57 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
रोहित और शुभमन क्रीज पर
109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की पारी शुरू हो गई है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उनके ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।
Jan 21, 20234:10 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
न्यूजीलैंड 108 पर ऑलआउट
रायपुर वनडे में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 108 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन, हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को भी 1-1 विकेट मिला।
Jan 21, 20234:05 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
न्यूजीलैंड को लगा 9वां झटका
वाशिंगटन सुंदर ने लगातार दो ओवर में अपना दूसरा विकेट झटकते हुए लॉकी फर्ग्यूसन को 1 रन पर ही पवेलियन भेज दिया। कीवी टीम को यह 9वां झटका लगा।
Jan 21, 20233:58 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
सुंदर ने किया फिलिप्स का शिकार
वाशिंगटन सुंदर ने अपना पहला विकेट लेते हुए दूसरे सेट बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को 36 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है। 103 रन पर ही न्यूजीलैंड ने अपने दोनों सेट बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। पिछले ओवर में मिचेल सैंटनर को हार्दिक ने आउट किया था।
Jan 21, 20233:51 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
हार्दिक ने सेंटनर को किया आउट
हार्दिक पंड्या ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए मिचेल सेंटनर को वापस पवेलियन भेज दिया है। न्यूजीलैंड ने 56 पर 6 विकेट गंवाने के बाद 103 पर अपना 7वां विकेट गंवाया। सेंटर ने 27 रन बनाए और फिलिप्स के साथ 47 रन जोड़े।
Jan 21, 20233:05 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
शमी को मिला तीसरा विकेट
मोहम्मद शमी ने अपना तीसरा विकेट लेते हुए न्यूजीलैंड को 56 के स्कोर पर छठा झटका दिया। पिछले मैच के हीरो माइकल ब्रेसवेल 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Jan 21, 20232:55 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
फिलिप्स और ब्रेसवेल क्रीज पर
न्यूजीलैंड के लिए पिछले मैच में शतक लगाने वाले माइकल ब्रेसवेल और ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर मौजूद हैं। पहले पांच विकेट 15 रन पर गंवाने के बाद कुछ हद तक पारी को दोनों ने संभाला है और 16.3 ओवर के बाद स्कोर है 42 रन।
Jan 21, 20232:26 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
आधी कीवी टीम 15 पर आउट
न्यूजीलैंड की आधी टीम 15 रन पर पवेलियन लौट गई है। शार्दुल ठाकुर ने कप्तान टॉम लैथम को 1 के स्कोर पर आउट कर कीवी टीम को पांचवीं सफलता दिलाई।
Jan 21, 20232:22 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
हार्दिक पंड्या का लाजवाब कैच, कॉन्वे आउट
हार्दिक पंड्या पहला ओवर फेंकने आए और अपनी ही गेंदबाजी पर उन्होंने शानदार कैच पकड़ते हुए डेवोन कॉन्वे 7 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड की टीम ने महज 15 के स्कोर पर अपने टॉप 4 विकेट गंवा दिए।
Jan 21, 20232:15 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
9वें ओवर में लगा पहला चौका
न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से रायपुर वनडे में बेहद खराब शुरुआत देखने को मिली। यही कारण रहा कि 9वें ओवर में टीम की तरफ से पहला चौका देखने को मिला। कप्तान टॉम लाथम ने शार्दुल ठाकुर के पहले ओवर में ही गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया।
Jan 21, 20232:05 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
मोहम्मद शमी को मिला दूसरा विकेट
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 6.1 ओवर में महज 9 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। मोहम्मद शमी ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए डैरिल मिचेल को 1 के स्कोर पर अपनी ही गेंदबाजी पर कैच आउट किया।
Jan 21, 20232:01 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
सिराज ने दिया न्यूजीलैंड को दूसरा झटका
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले 6 ओवर के भीतर ही अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। पहले ओवर में जहां मोहम्मद शमी ने फिन एलन को डक पर आउट किया था। वहीं मोहम्मद सिराज ने अपने तीसरे ओवर में हेनरी निकोल्स को महज 2 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। न्यूजीलैंड ने छठे ओवर में महज 8 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया।
Jan 21, 20231:49 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
शमी का शानदार आगाज
मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में जहा विकेट के साथ मेडन ओवर फेंका था। वहीं दूसरे ओवर में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ दो रन दिए। यह 2 रन भी बल्ले से नहीं बने बल्कि वाइड से गए।
Jan 21, 20231:35 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
न्यूजीलैंड को 0 पर पहला झटका
मोहम्मद शमी ने पारी के पहले ओवर में ही मेहमान कीवी टीम को झटका दे दिया है। पहले ओवर की पांचवीं गेद पर उन्होंने फिन एलन को शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। अब हेनरी निकोल्स क्रीज पर उतरे हैं।
Jan 21, 20231:31 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
मोहम्मद शमी के हाथों में गेंद
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे यहां रायपुर में शुरू हो गया है। मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। कीवी टीम के लिए फिन एलन और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर उतरे हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
Jan 21, 20231:04 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड की टीम यहां पहले बल्लेबाजी करेगी। रायपुर में यह पहला इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है।
Jan 21, 202311:57 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
कब और कहां देखें वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। मुकाबलों का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से होगा तो टॉस होगा आधे घंटे पहले दोपहर 1 बजे।
Jan 21, 202311:56 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
कहां खेला जाएगा वनडे मुकाबले?
भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन