Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त, टीम इंडिया का घर में अजेय रिकॉर्ड कायम

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त, टीम इंडिया का घर में अजेय रिकॉर्ड कायम

भारत ने सीरीज के दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। इस जीत के दम पर भारत ने तीन मैच की सीरीज में अजेय बढ़त भी हासिल कर ली।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Updated on: January 21, 2023 19:47 IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : BCCI Team India

भारत ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम का शानदारा शुभारंभ किया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच इसी स्टेडियम में खेला गया जो यहां आयोजित होने वाला पहला इंटरनेशनल मैच भी था। भारतीय टीम ने इस ऐतिहासिक मौके पर रायपुर को एक यादगार तोहफा दे दिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने इस मैच में हुए एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। इस बेहतरीन जीत के दम पर टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली।

भारत ने दर्ज की लगातार सातवीं सीरीज जीत

रायपुर में मिली इस बेहतरीन जीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के अजेय रथ को भी सातवें स्टेशन के पार पहुंचा दिया। यह वनडे फॉर्मेट में अपने घर में भारतीय टीम की न्यूजीलैंड पर लगातार सातवीं सीरीज जीत है। भारत ने वनडे सीरीज के लिए पहली बार न्यूजीलैंड की मेजबानी 1988-89 में की थी जिसे उसने 4-0 से जीता था। इसके बाद 1995-96 में 3-2, 1999 में भी 3-2, 2010 में 5-0, 2016 में 3-2 और 2017-18 में 2-1 से जीत मिली। मौजूदा सीरीज में भारत दो  मैचों के बाद 2-0 की बढ़त बनाकर सीरीज को अपने नाम कर चुका है।

भारतीय जमीन पर वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का इतिहास  

1988-89: 4-0 से टीम इंडिया जीती

1995-96: 3-2 से टीम इंडिया जीती

1999: 3-2 से टीम इंडिया जीती

2010: 5-0 से टीम इंडिया जीती

2016-17: 3-2 से टीम इंडिया जीती

2017-18: 2-1 से टीम इंडिया जीती  

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही कहर बरपाना शुरू कर दिया। सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी को मिले, तो हार्दिक पांड्या और वाशिंग्टन सुंदर ने 2-2 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 34.3 ओवर में 108 रन पर पैक कर दिया। उसके टॉप के 5 बल्लेबाज तो 2 अंकों में भी नहीं पहुंच सके।

भारत ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

मैच और सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए भारत के सामने 109 रन का छोटा लक्ष्य था। कप्तान रोहित और शुभमन गिल की जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। रोहित ने 50 गेंदों में 51 रन बनाए जिसमें 7 चौकों के अलावा 2 छक्के शामिल हैं। रोहित जब आउट हुए तब टीम इंडिया का स्कोर 72 रन था यानी जीत सिर्फ 37 रन दूर थी। विराट कोहली के सामने एक छोटी और नाबाद पारी खलने का मौका था पर वेह चूक गए। कोहली 11 रन बनाकर स्पिनर मिचेल सेंटनर की गेंद पर स्टंप आउट हुए। भारत ने 20.1 ओवर में जब इस मैच को जीता तब शुभमन गिल 40 और ईशान किशन 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement