Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 36 साल बाद टूटा गावस्कर-श्रीकांत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के इन बल्लेबाजों ने किया बड़ा धमाका

36 साल बाद टूटा गावस्कर-श्रीकांत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के इन बल्लेबाजों ने किया बड़ा धमाका

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने भारतीय बल्लेबाजों का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय खिलाड़ियों ने ये रिकॉर्ड 36 साल पहले बनाया था।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: October 22, 2023 18:07 IST
IND vs NZ- India TV Hindi
Image Source : AP IND vs NZ

India vs New Zealand ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इस समय न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव हुए हैं। चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और शार्दुल की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला है। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों ने 36 साल पुराना भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

इन बल्लेबाजों ने की शानदार बैटिंग 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब ओपनर डेवोन कॉन्वे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिर विल यंग 17 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन 2 विकेट गिरने के बाद रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल ने शानदार बैटिंग की। इन दोनों खिलाड़ियों ने कई आकर्षक स्ट्रोक लगाए। ऐसा लग रहा था कि ये दोनों खिलाड़ी आराम से अपना शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन फिर मोहम्मद शमी ने रचिन को आउट कर दिया। वह 75 रन बनाकर आउट हो गए। 

टूटा भारतीय दिग्गजों का रिकॉर्ड 

रचिन और मिचेल के बीच में 159 रनों की साझेदारी हुई, जो IND vs NZ के बीच वनडे वर्ल्ड कप मैचों में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले IND vs NZ के बीच वनडे वर्ल्ड कप मैचों में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और के.श्रीकांत के नाम था। इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने 1987 में कीवी टीम के खिलाफ 136 रन बनाए थे। लेकिन अब भारतीय दिग्गजों का रिकॉर्ड रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल ने तोड़ दिया है। 

IND vs NZ के बीच वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी: 

159* - रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल, 2023

136 - सुनील गावस्कर और के. श्रीकांत, 1987
129 - राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ, 2003
127 - मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर, 1992
116 - एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा, 2019

दोनों टीमों के लिए अहम है मुकाबला 

भारत और न्यूजीलैंड ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। दोनों टीमों ने चार-चार मुकाबले खेले हैं। कीवी टीम पहले नंबर पर हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 1.928 है। भारतीय टीम का नेट रन रेट प्लस 1.659 है और टीम दूसरे नंबर पर है। आज का मुकाबला जो भी टीम जीतेगी उसके लिए सेमीफाइनल का राह आसान हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें: 

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में किया बड़ा कारनामा, तोड़ा दिग्गज भारतीय प्लेयर का रिकॉर्ड

सिराज ने वो कर दिखाया जिसके लिए तरस गए थे गेंदबाज, न्यूजीलैंड को दिया बड़ा झटका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement