Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: धर्मशाला में बल्लेबाजों का होगा बुरा हाल या रनों की होगी बारिश? इस पिच रिपोर्ट से सब होगा साफ

IND vs NZ: धर्मशाला में बल्लेबाजों का होगा बुरा हाल या रनों की होगी बारिश? इस पिच रिपोर्ट से सब होगा साफ

IND vs NZ: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।

Written By: Mohid Khan
Published on: October 21, 2023 17:00 IST
ind vs nz- India TV Hindi
Image Source : GETTY धर्मशाला की पिच रिपोर्ट

IND vs NZ Pitch Report: लगातार चार जीत में जीत दर्ज करने के बाद अब मेजबान भारत और गत उपविजेता न्यूजीलैंड की नजर जीत के पंजे के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने का दावा मजबूत करने पर रहने वाली है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने अब तक अपने चारों मुकाबले जीते हैं और दोनों टीमों के समान आठ अंक हैं। न्यूजीलैंड की टीम हालांकि बेहतर नेट रन रेट के कारण टॉप पर चल रही है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है। ये मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। 

धर्मशाला की पिच पर किसका राज

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। हवा और सतह से होने वाली हलचल के कारण तेज गेंदबाजों की भूमिका यहां अहम होती है। भारत के पास जसप्रीत बुमराह और सिराज जैसे शानदार गेंदबाज हैं तो वहीं ट्रेंट बोल्ट समेत न्यूजीलैंड के पास भी कमाल की गेंदबाजी यूनिट है। यहां बल्लेबाजों को सेट होने में समय लग सकता है, लेकिन एक बार सेट होने के बाद चौके-छक्के भी खूब देखने को मिल सकते हैं।

एचपीसीए स्टेडियम के आंकड़े

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अभी तक 7 वनडे मैच ही खेले गए हैं। इन 7 मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं और 4 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 231 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 199 रन है। वहीं, टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में आखिरी वनडे मैच साल 2016 में खेला गया था। इस मैच में भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की थी।

वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों का दबदबा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद खराब शुरुआत के बावजूद छह विकेट की जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया। रोहित शर्मा की टीम ने इसके बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ क्रमश: आठ, सात और सात विकेट से आसान जीत दर्ज की। टीम ने अपने चारों मुकाबले लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने अपने शुरुआती मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट से रौंदने के बाद नीदरलैंड को 99 रन से हराया। टीम ने अपने अगले दो मुकाबलों में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ भी क्रमश: आठ विकेट और 149 रन की आसान जीत दर्ज की। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement