India vs New Zealand World Cup 2023: टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने से 2 जीत दूर है। सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। ये मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। पिछले वर्ल्ड कप में कीवी टीम ने भारत को टूर्नामेंट से बाहर किया था। वहीं, नॉकआउट मैचों के आंकड़े को और भी डराने वाले हैं। भारत ने नॉकआउट मैच में न्यूजीलैंड को आज-तक नहीं हराया है।
नॉकआउट मैचों में कीवी टीम का पलड़ा भारी
भारत-न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी के नॉकआउट मैचों में तीन बार आमना-सामना हुआ है। इन सभी मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला आईसीसी नॉकआउट मैच 2000 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था जब स्टीफन फ्लेमिंग की अगुवाई वाली टीम ने भारत को चार विकेट से हराया था। इसके बाद 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ीं थी, ये मैच कीवी टीम के नाम रहा था। वहीं, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भी इन दोनों टीमों के बीच ही हुआ था। इस मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
वर्ल्ड कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक 10 मैच खेले गए हैं। इसमें से न्यूजीलैंड की टीम ने 5 और भारत ने 4 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, 2019 वर्ल्ड कप के दौरान दोनों टीमों के बीच एक मैच बारिश में धुल गया है। इस साल भी लीग स्टेज में दोनों टीमें सामने-सामने आईं थीं। इस बार भारतीय खिलाड़ी कीवी टीम को हराने में कामयाब रहे थे।
भारतीय सरजमीं पर किसका पलड़ा भारी?
भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड की टीम पर भारी रही है। भारत में दोनों टीमों के बीच अभी तक 39 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 30 मैच जीत हैं। वहीं, कीवी टीम सिर्फ 8 मैच ही जीत सकी है और 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे इंटरनेशनल में कुल 117 मैच खेले हैं। इसमें से भारत ने 59 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं।
ये भी पढ़ें
World Cup जीतने के लिए भारत को बदलना होगा इतिहास, अभी तक कोई भी टीम नहीं कर सकी ऐसा
टीम इंडिया की बड़ी टेंशन! सेमीफाइनल मैच में कभी नहीं चलता इस खिलाड़ी का बल्ला