IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया। इस सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद भारतीय टीम और टीम मैनेजमेंट को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है। भारतीय टीम को इस सीरीज में कम से कम 4 मुकाबले जीतने होंगे। ताकि वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सके। इसी बीच न्यूजीलैंड से मिली हार को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस सीरीज के दौरान इस्तेमाल की गई पिच को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।
स्पिन गेंदबाजों का रहा दबदबा
टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले के दौरान स्पिन गेंदबाजों का पूरी तरह से दबदबा नजर आया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तो भारतीय स्पिरनों के खिलाफ काफी अच्छे से बल्लेबाजी की, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से इस सीरीज के दौरान स्पिन के आगे फेल होते नजर आए। इसे लेकर हरभजन सिंह ने पुणे और मुंबई की पिच को लेकर आलोचना की है। टीम इंडिया को मुंबई में जीत के लिए सिर्फ 146 रनों का टारगेट दिया गया था। जिसे भारतीय टीम ने चेज करते हुए 121 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसे लेकर हरभजन सिंह ने कहा है कि दूसरों के लिए गड्ढा खोदा और खुद गिर गए।
क्या बोले हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने एएनआई से बात करते हुए ये टिप्पणी टीम इंडिया पर की है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा टीम इंडिया के लिए ज्यादा कठिन होने वाला है, लेकिन एक अच्छी बात यह है कि वहां की पिचें क्रिकेट के लिए काफी अच्छी होंगी। भारत की पिचें स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी थी। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई टेस्ट मैच सिर्फ ढाई या तीन दिन में खत्म हो जाता है तो यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी बात नहीं है। टेस्ट मैच पूरे पांच दिनों तक खेला जाना चाहिए। जिसमें दोनों टीमों को अच्छा खेलने का मौका मिल सके। अगर इस तरह की पिच बनाती है तो उससे किसी एक टीम को ज्यादा फायदा मिल जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम अच्छी पिच पर खेलते तो भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते।
यह भी पढ़ें
टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया मजेदार वीडियो
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद होगा रिटायर