Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: विकेट के लिए तरस गए आर अश्विन, लेकिन फिर भी बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

IND vs NZ: विकेट के लिए तरस गए आर अश्विन, लेकिन फिर भी बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आगाज हो चुका है। पहले दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 01, 2024 16:02 IST, Updated : Nov 01, 2024 16:02 IST
R Ashwin
Image Source : PTI आर अश्विन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी और तीसरे मैच का आज यानी 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आगाज हो चुका है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में न्यूजीलैंड का आगाज बेहद खराब रहा और टीम ने पहला विकेट सिर्फ 15 रन के स्कोर पर खो दिया। चौथे ही ओवर में डेवन कॉन्वे सिर्फ 4 रन बनाकर आकाश दीप का शिकार बने। इसके बाद कप्तान टॉम लैथम 16वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। 

रचिन रवींद्र भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर 20वें ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद विल यंग और डेरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम का स्कोर 150 के पार ले गए। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा।  उन्होंने अपने एक ही ओवर में 2 बल्लेबाजों का शिकार कर भारतीय टीम की वापसी कराई। उन्होंने 45वें ओवर में विल यंग को आउट करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल को डक पर आउट किया। इस तरह न्यूजीलैंड की आधी टीम 159 रन के भीतर पवेलियन लौट गई।

रवींद्र जडेजा ने किए 5 शिकार 

इसके बाद डेरिल मिचेल एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरी तरफ से एक अंतराल पर विकटों का गिरना जारी रहा। इस तरह न्यूजीलैंड की पूरी टीम 65.4 ओवरों में 235 रनों पर सिमट गई। डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 5 विकेट अपनी झोली में डाले जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट अपने नाम किए।

अश्विन और सिराज रहे खाली हाथ

आकाश दीप एक विकेट चटकाने में सफल रहे। मोहम्मद सिराज और आर अश्विन दोनों को एक भी विकेट नहीं मिल सका। इस तरह अश्विन के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, पहली बार ऐसा हुआ है जब न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट की एक पारी में ऑलआउट हो गई लेकिन अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 72 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 18.43 का रहा है। 

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: अमीरी में विराट को भी पछाड़ा, ऑक्शन से पहले ही बना IPL का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, 29 में से 7 खिलाड़ियों की पहली बार हुई एंट्री

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement