Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने 25 रनों से जीता तीसरा टेस्ट, टीम इंडिया को किया क्लीन स्वीप

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने 25 रनों से जीता तीसरा टेस्ट, टीम इंडिया को किया क्लीन स्वीप

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले को टीम इंडिया 25 रन से हार गई। टीम इंडिया को यह सीरीज 3-0 से गंवानी पड़ी है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 03, 2024 9:23 IST, Updated : Nov 13, 2024 7:49 IST
IND vs NZ Highlights
Image Source : INDIA TV IND vs NZ Highlights

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में को न्यूजीलैंड की टीम ने 25 रनों से जीत लिया है। न्यूजीलैंड की जीत में उनके स्पिन गेंदबाजों का रोल काफी अहम रहा। टीम इंडिया को घर पर 24 सालों के बाद क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।

INDIA vs NEW ZEALAND Scorecard 

Latest Cricket News

IND vs NZ Live Update

Auto Refresh
Refresh
  • 1:07 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    न्यूजीलैंड को मिली जीत

    न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच को जीत लिया है। उन्होंने इस ऐतिहासिक मुकाबले को 25 रनों से जीत लिया है। टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 147 रनों की जरूरत थी, लेकिन भारतीय टीम 121 रनों पर ऑलआउट हो गई।

  • 1:02 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत को बैक टू बैक झटके

    ग्लेन फिलिप ने टीम इंडिया को 9वां झटका दिया है। उन्होंने आकाशदीप सिंह को डक पर आउट कर दिया। टीम इंडिया अब काफी मुश्किल में है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम जीत के करीब। भारत का स्कोर 121/9

  • 12:58 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    आर अश्विन आउट, 8 विकेट गिरे

    टीम इंडिया इस मुकाबले में काफी मुश्किल स्थिति में है। भारत को ग्लेन फिलिप ने 8वां झटका आर अश्विन के रूप में दिया है। टीम इंडिया का स्कोर 121/8

  • 12:28 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऋषभ पंत लौटे पवेलियन

    ऋषभ पंत आउट हो गए हैं। इसी के साथ टीम इंडिया के 7 विकेट गिर गए हैं। पंत के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया एक बार फिर से मुश्किल स्थिति में आ गई है। भारतीय टीम को जीत के लिए अभी भी 41 रन चाहिए। टीम इंडिया का स्कोर 106/7

  • 11:58 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    एजाज पटेल ने रचा इतिहास

    एजाज पटेल भारत में किसी भी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम वानखेड़े स्टेडियम में 23 विकेट हो गए हैं।

    भारतीय मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज

    • 23 - एजाज पटेल, मुंबई (वानखेड़े)
    • 22 - इयान बॉथम, मुंबई (वानखेड़े)
    • 18 - रिची बेनॉड, ईडन गार्डन्स
    • 17 - कर्टनी वॉल्श, मुंबई (डब्ल्यूएस)
    • 16 - रिची बेनॉड, नेहरू स्टेडियम, चेन्नई
    • 16- नाथन लियोन, दिल्ली
  • 11:32 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    लंच ब्रेक

    टेस्ट मैच के तीसरे दिन का मुकाबला काफी रोमांचक स्थिति में नजर आ रहा है। टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक 6 विकेट खोकर 92 रन बना लिए हैं। 147 रनों के टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया को जीत के लिए अभी भी 55 रनों की जरूरत है। 

  • 11:30 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऋषभ पंत ने जड़ा अर्धशतक

    ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है । हालांकि टीम इंडिया अभी भी मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है। टीम इंडिया का स्कोर 92/6

  • 11:11 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    छठा विकेट गिरा

    टीम इंडिया के 6 विकेट गिर गए हैं। टीम इंडिया अभी भी जीत से काफी दूर नजर आ रही है। उन्हें 71 रन पर छठा झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा है। जडेजा को इस मुकाबले में एजाज पटेल ने आउट किया। उन्होंने सिर्फ 6 रनों की पारी खेली।

  • 10:30 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    आधी टीम लौटी पवेलियन

    न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में काफी मजबूत स्थिति में है। टीम इंडिया के पांच विकेट सिर्फ 29 रन के स्कोर पर गिर गए हैं। एजाज पटेल सरफराज खान को आउट कर दिया है। सरफराज खान ने इस मैच में सिर्फ 1 रन बनाए।

  • 10:28 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    मुश्किल में टीम इंडिया

    टीम इंडिया इस मुकाबले में काफी मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है। टीम इंडिया को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट मिला है। अब एजाज पटेल ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया है। जायसवाल ने इस मुकाबले में सिर्फ 5 रन बनाए। टीम इंडिया का स्कोर 28/4

  • 10:22 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    विराट कोहली हुए आउट

    विराट कोहली के विकेट के साथ ही न्यूजीलैंड को इस मैच में तीसरी बड़ी सफलता मिली है। टीम इंडिया का स्कोर इस मैच में 18 रन पर तीन विकेट है। विराट ने इस मैच में सिर्फ एक रन बनाए।

  • 10:10 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    गिल भी हुए आउट

    न्यूजीलैंड की टीम को काफी अच्छी शुरुआत मिली है। उन्होंने सिर्फ 16 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया है। एजाज पटेल ने शुभमन गिल को आउट किया है। गिल ने इस मैच में सिर्फ एक रन बनाए।

  • 10:04 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    रोहित शर्मा लौटी पवेलियन

    टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने पहला झटका दिया है। मैट हेनरी ने रोहित शर्मा को आउट कर दिया है। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में सिर्फ 11 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा के लिए उनका खराब फॉर्म जारी है।

  • 9:57 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत

    147 रनों के टारगेट का पीछा कर रही भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने काफी अच्छी शुरुआत की है। रोहित शर्मा काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 11/0

  • 9:50 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टीम इंडिया को मिला 147 रनों का टारगेट

    टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 147 रनों का टारगेट दिया है। कीवी टीम खेल के तीसरे दिन 174 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया को आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा ने दिलाई है। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 9:28 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारतीय बल्लेबाजों पर होंगी निगाहें

    टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को सिर्फ एक विकेट की जरूरत है। इसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी। जहां भारतीय बल्लेबाजों पर जीत दिलाने की जिम्मेदार बल्लेबाजों पर होंगी। 

  • 9:25 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    आज तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुंबई में खेला जा रहा है। इस मैच का आज तीसरा दिन है। न्यूजीलैंड की टीम अपने दूसरे दिन के स्कोर 171/9 रन से आगे खेलना शुरू करेगी। 9 बजकर 30 मिनट पर तीसरे दिन के खेल का आगाज होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail